मेरठ। कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष व भाजपा की पंजाबी नेत्री बीना वाधवा ने घाटी में हुए आतंकी हमले को कायरना बताते हुए कहा कि आसुंओं के सैलाब में वह बैसाखी की खुशियां नहीं मना सकतीं। उन्होंने कहा कि यह जश्न का नहीं इंतकाम का वक्त है। उन जिंदगियों के इंतजाम का जो कायर आतंकवादियों ने छीन ली। जिन्होंने बेगुनाह निहत्थे टूरिस्टों पर गोलियां बरसायीं। लेकिन पीएम मोदी और गृहमंत्री पर देश को पूरा भरोसा है। वो इन कायरों को जहां भी छिपे होगें वहीं पहुंचकर उनके अंजाम तक पहुंचा देंगे।
कार्यक्रम को स्थगित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

दूसरी ओर भाजपा नेता व कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा ने बताया कि बैसाखी के मौके पर एसजीएम गार्डन में कार्यक्रम रखा गया था जो अब दुख की इस घड़ी में नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सुनील वाधवा ने कहा कि संयुक्त पंजाबी संघ मेरठ महानगर द्वारा आज एस जी एम गार्डन मेरठ कैंट में होने वाले बैसाखी कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। कल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष 27 हिंदुओं की हत्या के इस जघन्य कृत्य की हम कड़ी निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पंजाबी समाज इस घटना से अत्यंत दुखी है और सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आग्रह करता है। हम सभी इस कार्यक्रम को स्थगित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
कासमपुर में आतंकवाद का पुतला दहन
आतंकी हमले पर सचिन ने केंद्र को घेरा