मेरठ। केंट बोर्ड की निवर्तमान उपयक्ष व भाजपा की पंजाबी नेत्री बीना वाधवा ने मुददा विहीन राजनीति का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नीत गठबंधन के तमाम दलों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होेंने कांग्रेस व सपा पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने के आराेप लगए। बीना वाधवा ने कहा कि बिहार चुनाव में पीएम मोदी के हाथों अपनी करारी हार से डरे हुए विपक्ष ने अब चुनाव आयोग पर हमले शुरू कर दिए हैं। बिहार की जनता कांग्रेस व उसके सहयोगियों को पहले ही खारिज कर चुकी है। इस बार भी चुनाव में एक बार फिर भाजपा गठबंधन शानदार वापसी करेगा। बीना वाधवा ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ बिहार के दौरे पर जा रही हैं। बिहरी पहुंचकर वह विपक्ष के नापाक चेहरे को बेनकाब करने के लिए कुठ महिला संगठनो के साथ मिलकर घर-घर जाएंगेी। उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी और यूपी में सीएम योगी विकास पुरूष हैं।
मेरठ में विकास की बयार
भाजपा नेत्री बीना वाधवा ने बताया कि मेरठ में विकास की बयार चल रही है। पीएम मोदी का मेरठ समेत दिल्ली एनसीआर को रैपिड रेल दीपावली का उपहार है। उन्होंने बताया कि रैपिड के कार्य पर मेरठ के तमाम जनप्रतिनिधि जिनमें सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विकास पुरूष कैंट विधायक अमित अग्रवाल, संगठन के महानगर अध्यक्ष भाई विवेक रस्तौगी समेत संगठन के तमाम वरिष्ठ नेता भी अपने अपने स्तर से लगाता