
मेरठ। भाजपा की पंजाबी नेत्री व कैंट बोर्ड की निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने सीएम योगी के मेरठ दौरे को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी लोकप्रिय नेता के अलावा जनता के सबसे प्रिय मुख्यमंत्री भी हैं। उन्होंने जो घोषणाएं की हैं वो भी शानदार हैं। सीएम योगी की घोषणओं से मेरठ को विकास के पंख लगेंगे। सीएम योगी की सभा से लौटकर इस संवादाता से बातचीत में बीना वाधवा ने बताय कि सीएम योगी को सुनने के लिए केवल मेरठ ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। यह इस बात का सबूत है कि सीएम योगी सर्वप्रिय सीएम हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने मेरठ को काफी कुछ दिया है। इस मौके पर बीना वाधवा ने राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी व कैंट विधायक अमित अग्रवाल तथा महानगर भाजपाध्यक्ष विवेक रस्तौगी की भी मुक्त कंठ से सराहना की। बीना वाधवा ने कहा की सीएम का मेरठ आना पूरे शहर के लिए काफी सुखद रहा।