
पीएम मोदी की परिकल्पना आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरूआत, स्वदेशी के लिए घर-घर अलख जगाएगी भाजपा
मेरठ। स्वदेशी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए भाजपा घर-घर अलख जगाएगी। पीएम मोदी की परिकल्पना आत्मनिर्भर भारत के लिए बुधवार से संगठन ने अभियान की शुरूआत की। अभियान की जानकारी राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और लोकसभा सदस्य सांसद अरुण वशिष्ठ ने की। इसकी जानकारी सर्किट हाउस में बुलायी गई प्रेस वार्ता में दी गयी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देश की आत्मा को सशक्त करने का माध्यम बन चुका है। यह अभियान न केवल भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय उद्यमियों, कारीगरों एवं युवाओं को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। 9 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला, 16 अक्टूबर से 30 तक युवा एवं महिला सम्मेलन, 1 से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योग एवं प्रोफेशनल सम्मेलन,1 नवंबर से 15 नवंबर तक कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार, 1 से 25 दिसंबर तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथयात्राओं का आयोजन।
इसके अलावा जिला स्तर पर 3 से 15 अक्टूबर तक विधानसभा सम्मेलन,15 नवंबर को मंडल सम्मेलन, 16 से 30 नवंबर तक युवा एवं महिला सम्मेलन, 1 से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंडल स्तर पर होंगे।
डा. वाजपेयी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं बल्कि जनभागीदारी का एक क्रांतिकारी अभियान है। सांसद अरुण गोविल ने आह्वान किया कि हमें विदेशी वस्तुओं की अपेक्षा भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर अपने देश के कारीगरों, शिल्पकारों और उद्योगों को सशक्त बनाना होगा।
पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरीकांत अहलूवालिया, कमल दत्त शर्मा, अभियान के संयोजक डा. वकुल रस्तोगी, सह संयोजक अमित मूर्ति, अजय गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी अमित शर्मा सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।