एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज संयोजक, शहर में सम्मेलनों व जन-जागरण कार्यक्रमों का भी किया जाएगा आयोजन, 1 से 25 दिसं. तक भाजपा की आत्मनिर्भर भारत यात्रा
मेरठ/ महानगर भाजपा 1से 25 दिसंबर तक शहर में आत्मनिर्भर भारत यात्राओं का आयोजन करेगी। इस दौरान शहर में सम्मेलनों व जन-जागरण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर महापौर के कैंप कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी ने शनिवार को संगठन की बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के सफल बनाने को जिम्मेदारियां दी गयी हैं। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज को महानगर संयोजक बनाया गया है। यह यात्रा 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। अन्य जिन्हें दायित्व सौंपे गए हैं उनमें युवा एवं महिला सम्मेलन (15 से 15 नवंबर) प्रभारी अजय भारद्वाज (किसान मोर्चा), युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा, महिला सम्मेलन प्रभारी सीमा श्रीवास्तव एवं पूजा बंसल।व्यापारी, लघु उद्योग एवं प्रोफेशनल सम्मेलन प्रभारी अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, सांसद प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता।
मीडिया प्रभारी: अमित शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक प्रवीण अरोड़ा, आईटी संयोजक ऋषभ गर्ग
3 से 15 अक्टूबर तक विधानसभा सम्मेलन,15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मंडल सम्मेलन,16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक युवा एवं महिला सम्मेलन,1 नवंबर से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योग एवं प्रोफेशनल सम्मेलन,1 नवंबर से 15 नवंबर तक कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार,16 नवंबर से 30 नवंबर तक युवा एवं महिला सम्मेलन,1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कार्यकर्ता सम्मेलन (मंडल स्तर पर),1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ एवं पद यात्रा (जिला स्तर पर) होगीं।
बैठक में महामंत्री महेश बाली, पियूष शास्त्री, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, अभियान संयोजक डॉ. वकुल रस्तोगी, सह संयोजक अजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष महानगर पदाधिकारीगण और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।