भाकियू किसान सभा ने किया पद यात्रा का एलान

kabir Sharma
5 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

दबंग कर रहे हैं माहौल खराब, तालाब कर रहे दूषित, डूब जाएगा इलाका, पदयात्रा का एलान

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) की सरधना इकाई की एक महत्वपूर्ण सभा मोहल्ला इस्लामाबाद, सरधना में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने की। इस अवसर पर संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा में इस्लामाबाद मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि नई बस्ती के कुछ दबंग व्यक्ति अपनी बस्ती की नाली का गंदा पानी इस्लामाबाद के ऐतिहासिक तालाब में जबरन डालने का प्रयास कर रहे हैं। यह वही तालाब है जो वर्षों से इस क्षेत्र की प्राकृतिक जल निकासी का प्रमुख माध्यम रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लगभग 30 वर्षों से नई बस्ती की नाली का पानी पास के पुराने नाले में ही डाला जाता रहा है, जिससे दोनों इलाकों के बीच संतुलन बना हुआ था। लेकिन अब कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा जबरन तालाब में नाली का गंदा पानी डालने की कोशिश की जा रही है, जिससे पूरे इस्लामाबाद क्षेत्र में भारी जलभराव की आशंका उत्पन्न हो गई है।

डूब जाएगा पूरा इलाका

यदि प्रशासन ने इस पर तत्काल रोक नहीं लगाई, तो तालाब के आसपास स्थित कब्रिस्तान, सरकारी प्राथमिक विद्यालय, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और लगभग 200 मकान पूरी तरह जलमग्न हो जाएंगे। तालाब पहले ही वर्षा के पानी से भर चुका है, ऐसे में अतिरिक्त नाली का पानी डालना आस-पास की आबादी के लिए सीधा खतरा बन जाएगा।

निखिल राव बोले देंगे साथ

इस मुद्दे पर जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने कहा कि संगठन इस्लामाबाद वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में जिला प्रशासन व नगर पालिका ने शीघ्र हस्तक्षेप नहीं किया, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने घोषणा की कि 11 नवंबर, दिन मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ता व मोहल्ले के नागरिक इस्लामाबाद से सरधना तहसील तक पदयात्रा करेंगे और एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कार्यवाही नहीं की, तो किसान यूनियन (किसान सभा) द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

सभा के दौरान चौधरी निखिल राव ने एक अन्य गंभीर मुद्दा भी उठाया — सरधना नगर में निरंतर बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या। उन्होंने कहा कि सरधना की सड़कों पर प्रतिदिन लगने वाला लंबा जाम आम जनता के लिए नासूर बन गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, कार्यालय आने-जाने वाले कर्मचारी, व्यापारी वर्ग और यहां तक कि एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी इस जाम के कारण प्रभावित हो रही हैं।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि सरधना नगर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था इस समस्या की जड़ है। नगर पालिका और प्रशासन को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाकर सड़कें चौड़ी की जाएँ, ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाए और वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाई जाए। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो किसान यूनियन इस मुद्दे पर भी व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगी, क्योंकि आम जनता की परेशानियों को अनदेखा करना किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सभा में उपस्थित सभी संगठन पदाधिकारियों और नागरिकों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि जब तक इस्लामाबाद तालाब में नाली के गंदे पानी को रोका नहीं जाता और सरधना की जाम समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

सभा में प्रमुख रूप से अहसान मेंबर, मनोज पाल, सहरोज मलिक, उस्मान, सरफराज, साजिद जफर सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मोहल्ले के लोग मौजूद रहे। सभी ने संगठन की एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि जनता के हित में हर संघर्ष किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *