गणतंत्र दिवस पर छप्पर फाड़ कमाई, धुरंधर छावा जाट व गदर को भी कमाई में छोड़ा पीछे, कमाई के मामले में तमाम रिकार्ड तोड़ने पर उतारू है फिल्म
नई दिल्ली/मुंबई। गणतंत्र दिवस के मौके पर बार्डर टू फिल्म का जादू दर्शकों के सिर बोला जिसके चलते इसका ओवर ऑल कलेक्शन करीब डेढ़ सौ करोड़ जा पहुंचा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘बॉर्डर 2’ ने बेहद शानदार शुरुआत की, पहले दिन फिल्म ने करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई, दूसरे दिन इसमें और तेजी आई और कलेक्शन बढ़कर 36.5 करोड़ रुपए तक पहुंचा तीसरे दिन वॉर ड्रामा ने करीब 54.5 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। गणतंत्र दिवस वाले दिन फिल्म और भी रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। अनुमान है कि यह गणतंत्र दिवस पर दौ सौ करोड़ी बन जाएगी। आंकड़ों के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह महज तीन दिनों में सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने ‘जाट’ और ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
मचा रही है धमाल
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज हुई इस वॉर ड्रामा ने पहले तीन दिनों में ही सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। फिल्म ने धुरंधर, छावा और कई अन्य बड़ी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड को पीछे छोड़ दिया। कमाई से फिल्म की पूरी कास्ट बेहद खुश है।
देश भक्ति की थीम ला रही रंग
वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मजबूत परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म पैट्रियॉटिक थीम, इमोशनल सीन और दमदार एक्शन के दम पर दर्शकों का दिल जीत रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही ट्रेंड रहा तो फिल्म 600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकती है! फिल्म ने सनी देओल के करियर का सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन रिकॉर्ड बनाया, जो पहले गदर 2 के नाम था। रिपब्लिक डे पर भारी भीड़ और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में महज 3 दिनों में एंट्री मार ली। उत्तरी भारत में तो थिएटर्स में ‘सनी पाजी’ का जोरदार जलवा देखने को मिला, जहां कई शो हाउसफुल रहे।