मुस्तफिजुर रहमान से शुरू हुआ विवाद बॉयकॉट तक पहुंचा, बॉयकाॅट से भारत की इमेज पर पड़ेगा बुरा असर, भारत से बेहतर श्रीलंका को मानता है बंगलादेश
नई दिल्ली/ढाका। बंगलादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में लेने के बाद बाहर कर दिए जाने की कीमत क्रिकेट प्रेमियो को चुकानी पड़ रही है। बंगलादेश ने भारत में होने जा रहे T20 World Cup 2026 का बॉयकाट कर दिया है। लोगों का मानना है कि इस सारे फसाद के पीछे भाजपा नेताओं की करतूत है। इससे भारत की छवि पर भी बुरा असर पड़ा है। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि बंगलादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान के नाम पर शाहरूख खान को टारगेट करते हुए जिस प्रकार का बबाल भाजपा के कुछ हाशिए पर चल रहे नेताओं ने मचाया, उससे भी भारत की इमेज क्रिकेट की दुनिया में खराब हुई है। हालांकि, ICC ने साफ कहा कि वेन्यू नहीं बदला जाएगा। अब बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फैसला किया है। बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2026 का 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।
BCB बोला बॉयकाट
BCB ने बोला बॉयकाट तो इस खबर ने क्रिकेट दुनिया में हलचल मचा दी है! बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वो T20 World Cup 2026 (जो भारत में होने वाला है) में अपने मैच नहीं खेलेगा। BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम भारत नहीं जाएंगे। हमारी सरकार और टीम की सुरक्षा की चिंताओं को ICC ने नहीं सुना, इसलिए हम श्रीलंका जैसे तीसरे देश में मैच खेलने की मांग कर रहे हैं।”
भारत नहीं बंगलादेश बेहतर
BCB का कहना है कि उनके खिलाड़ियों के लिए वो सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए हम श्रीलंका जैसे तीसरे देश में मैच खेलने की मांग कर रहे हैं।” बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने भी पुष्टि की – “हम ICC से न्याय की उम्मीद रखते हैं, लेकिन फिलहाल भारत में नहीं खेलेंगे।” ये फैसला T20 World Cup 2026 की तैयारियों पर बड़ा असर डाल सकता है, क्योंकि बांग्लादेश एशिया का मजबूत टीम है और ग्रुप स्टेज में उनके बिना टूर्नामेंट अधूरा लगेगा। ICC अब अगले कदम पर विचार कर रही है।