सावधान! मार्निगवॉक के लिए अब कैंट नहीं मुफीद

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

हवा में घुला प्रदूषण का जहर, वायरल व फ्लू सरीखी बीमारियां, कूड़ा कचरा कर देते हैं दहन

मेरठ/ सर्दी की दस्त के साथ ही जहरीली हो रही प्राण वायु सांसों पर पहरा बैठा रही है। हवा में घुल रहा प्रदूषण का जहर अब दमघोटू साबित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर बढ़ने के चलते लोगों ने मॉर्निंगवॉक पर निकला भी कम कर दिया। कैंट के कंपनी बाग, माल रोड, मंदिर क्षेत्र आदि इलाकों में मॉनिंगवॉक पर आने वालों की संख्या आधी से कम रही गई है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सर्दी के साथ प्रदूषण के प्रकोप के चलते वायरल और फ्लू जैसी बिमारियां जोरदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं।

प्रदूषण की आग में डल रहा घी

यूं तो दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का प्रकोप है, लेकिन मेरठ की यदि बात की जाए तो पंगु हो चुके सिस्टम चलाने वालों की वजह से मेरठ प्रदूषण की आग में घी डालने का काम कर रह है। एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूलन) की लगातार फटकार के बाद भी महानगर में कूडा-कचरा दहन नहीं रोका जा रहा है। नगर निगम और कैंट बोर्ड का स्टाफ सुबह के वक्त सड़कों पर झाडु बुहारी के बार बजाए कूडा कचरा उठाने के उसको वहीं पर जला देता है, जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर महानगर में तेजी से फैल रह है।

आधी रह गए मॉर्निंग वॉक पर आने वाले

महानगर के तमाम इलाकों से ताजी प्राणवायु के लिए लोग बड़ी संख्या में कैंट के तमाम इलाकों में मॉर्निंग वॉक पर आया करते श्हर की पुरानी आबादी वाले तमाम इलाकें में रहने वालों की बड़ी संख्या इनमें होती थी। आमतौर पर अल सुबह वाया शहर घंटाघर होते हुए सदर और वेस्ट एंड रोड से मॉनिंगवॉक को आने वाले कैंट में दाखिल होते थे। कैंट का काली पलटन, माल रोड, सरकुलर रोड-पंजाब सैंटर सरीखे इलाके मॉर्निंगवॉक के लिए आने वालों से गुलजार रहा करते थे, लेकिन इनकी संख्या अब आधी भी नहीं रही है। इस बात का खुलासा उन्होंने किया जो सुबह चार बजे से कैंट में चाय नाश्ते की दुकान खोल लेते हैं। वो बताते हैं कि गर्मी के अगस्त की शुरूआत के साथ ही मार्निंगवॉक के लिए आने वालों की संख्या में तेजी से गिरावट आयी है। लोगें का कहना है कि मॉर्निंंगवॉक के लिए अब कैंट मुफीद नहीं रह गया है। शहर की तर्ज पर कैंट में भी हवा में जहर घुल रहा है। अब यहां प्राण वायु नहीं बल्कि दमघोटू हवा मिलती हैं।
विशेषज्ञों की चेतावनी
सर्दी के साथ ही प्रदूषण के प्रकोप के चलते विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सावधान रहने की चेतावनी दी है। नेशनल यूनाइटेट फ्रंट के नेशनल प्रेसीडेंट डा. अनिल नौसरान ने कहा है कि जो लोग किसी भी प्रकार खासतौर से दिल की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दिनों शहर में वायरल और फ्लू का प्रकोप है। इसका इलाज केवल केवल प्रदूषण से बचाव है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *