तीन स्थानों पर आयोजित की प्रतियोगिता, सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के रहे खिलाड़ी, फुटबाल प्रतियोगिता दॉ आर्यंस में
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने रविवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र में तीन स्थानों पर आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न आयु वर्ग (सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर) में खेल प्रतियोगिताओं को कैंट स्थित सनातन धर्म क्रिकेट अकादमी, सैनिक विहार डिवाइडर रोड तथा नंगला ताशी कंकरखेड़ा के मैदान पर आयोजित किया। इसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन एवं जूडो प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इससे पहले उद्घाटन के मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं के साथ आकाश में गुब्बारे छोड़कर तथा फीता काटकर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
ये रहे विजेयता
एथलेटिक्स स्पर्धा में सब-जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में लव कश्यप (बालक वर्ग) एवं काव्या (बालिका वर्ग) ने, 200 मीटर में वैभव शर्मा, 400 मीटर में पीयूष, तथा 800 मीटर में लव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एल.ए. इंटरनेशनल स्कूल, कबड्डी में सिरोही स्पोर्ट्स अकादमी एवं लक्षशिला पब्लिक स्कूल, जूडो में देव के.डी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, तथा सीनियर वर्ग के बैडमिंटन में अश्विनी कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अमित कुमार, गौरव कुमार, पुलकित त्यागी, अभिनव, अखिल कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक निधि सांगवान, कोच मनीष, अंशुल फोगाट, संजय मनिंदर, पी.आर.डी. जवान डॉ. मदन लाल, राजकुमार, सोनू, जगपाल, सुधीर एवं कोच अंकित शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर अशोक सबलोक (मंडल अध्यक्ष), सतीश प्रजापति (पार्षद पति), रचित गुलाठी, डॉ. रविदत्त भाटिया (अध्यक्ष, सनातन धर्म इंटर कॉलेज), नौटिया (प्रबंधक, सरस्वती शिशु मंदिर), प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल पांडे, संजय सैनी (पार्षद), आशुतोष मलिक (पार्षद), अचला सिंह, विनय सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सोमवार 27 को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दि आर्यंस स्कूल, जटौली के खेल मैदान पर किया जाएगा।