कैंट विधायक काफी देर तक यहां रूके, कहा कि आरोपियों को सजा दिलायी जाएगी, सीएम योगी घटना को लेकर गंभीर
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल गुरूवार की रात को करीब 9 बजे शास्त्रीनगर एल ब्लॉक निवासी सत्यम रस्तौगी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। कैंट विधायक के साथ कई पार्टी तथा वैश्य समाज के कई लोग मौजूद रहे। अमित अग्रवाल को अपने घर पर देखकर सत्यम रस्तौगी और उनके परिवार के तमाम सदस्यों ने राहत की सांस ली। कैंट विधायक काफी देर तक यहां रूके। उन्होंने सत्यम से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार इस मामले में पूरी तरह से उनके साथ हैं। उनका परिवार खुद को अकेला ना समझे। जो कुछ हुआ है संगठन उसकी कठोर निंदा करता है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा दिलायी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ इस घटना को लेकर गंभीर हैं। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। सत्यम के परिवार वालों ने अमित अग्रवाल से कहा कि जब आप आ गए हैं तो उन्हें किसी भी बात की कोई चिंता नहीं है। परिवार ने अमित अग्रवाल पर पूरी आस्था जतायी। साथ ही यह भी कहा कि जो आप कहेंगे और करेंगे हमारी सहमति होगी।
ये लोग भी पहुंचे
इससे पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक वाजपेयी,अजय गुप्ता, अंकुर गोयल, ललित अमूल, स. दलजीत सिंह आदि भी इस परिवार से मिल चुके हैं। इनके अलावा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में गया प्रतिनिधि मंडल भी सत्यम से मिला और घटना की कठोर शब्दों में निंदा की। इससे पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक वाजपेयी,अजय गुप्ता, अंकुर गोयल, ललित अमूल, स. दलजीत सिंह आदि भी इस परिवार से मिल चुके हैं। इनके अलावा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में गया प्रतिनिधि मंडल भी सत्यम से मिला और घटना की कठोर शब्दों में निंदा की।