दिल्ली में कार विस्फोट देश भर में हाई अलर्ट

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

एनसीआर में फोर्स रोड पर उतरी, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर जबरदस्त चैकिंग, कई जगह मॉल कराए गए खाली

नई दिल्ली। दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए विस्फोट के बाद देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली और एनसीआर में सोमवार की रात कड़ी चौकसी दिखाई दी। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आग गई। होम मिनिस्ट्री के निर्देश पर पूरे एनसीआर में जगह-जगह चैकिंग शुरू करा दी गयी। शामली सरीखे इलाकों में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस फोर्स जगह-जगह चौराहों पर रोक-रोक कर गाडियों की चैकिंग कर रही है। आलाा अधिकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं

High Alert

घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और गुजरात में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वाहन चेकिंग बढ़ा दी गई, बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि धमाका एक धीमी गति से चल रही कार में हुआ, जब वह ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी थी। कार सीएनजी से लैस थी, लेकिन प्रारंभिक जांच में गैस सिलेंडर या बैटरी फटने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आतंकी हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। साइट से बुलेट जैसी चीज बरामद होने की खबरें हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति की जानकारी दी। जांच सभी एंगल से की जा रही है।

यहां अधिक सख्त

दिल्ली से सटे नोएडा, गुरूग्राम, गाजियबाद, मेरठ, हापुड़ सरीखे जनपदों में पुलिस फोर्स ने अधिक सख्ती कर दी है। दिल्ली की सीमा पर वाहनों की जबरदस्त चैकिंग की जा रही है। बगैर चैकिंग के वाहनों को एंट्री नहीं दी जा रही है। केवल दिल्ली नहीं मेरठ गाजियाबाद में भी जबरदस्त चैकिंग की जा रही है। पुलिस प्रशासन का पूरा अमला ही अलर्ट पर है। आला अधिकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *