टंकी का पानी नीट एंउ क्लीन, घरों में जा रहे पानी के पाइपों से जा रही गंदगी, बोर्ड व डाक्टरों की टीम का गठन
मेरठ। दूषित पानी के इस्तेमाल से बीमार हुए लोगों से मिलने के लिए सीईओ कैंट जाकिर हुसैन शुक्रवार को कैंटोनमेंट हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ ज्वाइंट सीईओ हर्षिता व इंजीनियरिंग सेक्शन हेड पीयूष गौतम भी मौजूद थे। उन्होंने मरीजों से भी बात की और हॉस्पिटल के डाक्टरों से भी जानकारी ली। साथ ही इस पूरे मामले की जांच की बात कही है। इसके अलावा सीईओ ने कैंटोनमेंट के डाक्टरों और बोर्ड की एक टीम भी बना दी है। यह टीम रविन्द्रपुरी में घर-घर पहुंची और सर्वे किया कि किसी घर में कितने लोग बीमार है और कब से हैं।
डाक्टरों व बोर्ड की टीम का गठन
कैंटोनमेंट हॉस्पिटल पहुंचे सीईओ ने कैंटोनमेंट के डाक्टरों से बीमारों को लेकर जानकारी ली। जाकिर हुसैन को बताया गया कि इन्हें उल्टी दस्त व पेट में ऐंठन की शिकायत है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ ने डाक्टरों व बोर्ड की एक संयुक्त कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी रविन्द्रपुरी में घर-घर पहुंची और किस घर में कितने मरीज हैं यह पूरी जानकारी ली।
टंकी का पानी नीट एंड क्लीन
कैंट बोर्ड की रविन्द्रपुरी स्थित टंकी का पानी तो जलकल अभियंता अरविन्द्र गुप्ता ने साफ सुथरा बताया है। सेनेट्री सेक्शन हेड वीके त्यागी ने तत्काल वहां खुदाई कराकर पानी के सप्लाई पाइप की जांच की जो पूरी तरह से दुरूस्त पाएस गए। दरअसल जो सारी परेशानी की जड़ घरों में जा रहे पाइप हैं। ये पाइप सरकारी नालियों में डूबे हुए हैं। ज्यादार पाइप लीक हैं, जिनसे होकर नालियों की गंदगी घरों तक पहुंच रही है और वही पानी पीने में यूज हो रहा है, जिसकी वजह से लोग बीमार हुए हैं। इसके अलावा जिन्होंने सवमर्सिबल पंप लगाए हुए हैं, वो भी गंदा पानी ही खींच रहे हैं। रविन्द्रपुरी में अभियान चलकर सफाई करायी गयी है। सीईओ ने वहां रहने वालों से कहा है कि जो पानी के जो पाइप क्षतिग्रस्त हैं उन्हें बदलवाएं।