पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन रहीं मौजूद, एक अधीशासी अभियंता को हटाया दूसरे को कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली/ मुरादाबाद/मेरठ। मुरादाबाद को ना स्टाफ व गणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए पीवीवीएनएल ने खास प्लान तैयार किया है। सकी समीक्षा के लिएयूपीपीसीएल चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल यहां पहुंचे। इस समीक्षा बैठक में एमडी ईशा दुहन भी मौजूद रहीं। इस दौरान कार्य में लापरवाही के चलते एक अधिशासी अभियंता को हटा दिया गया व एक अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं उपखंड अधिकारी स्तर तक के अभियन्ताओं के साथ विभिन्न वाणिज्यिक एवं तकनीकी बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। समीक्षा समीक्षा बैठक विद्युत आपूर्ति, 1912, झटपट पोर्टल, ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्तता, निवेश मित्र एवं विकास योजनाओं की प्रगति, उपभोक्ताओं को समय पर बिल नगरीय रिस्ट्रेक्चर प्लान पर केन्द्रित थी। समीक्षा बैठक कार्यालय मुख्य अभियंता वितरण देहली रोड, मझोला, मुरादाबाद में मुरादाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत, मुरादाबाद रामपुर एवं संभल के साथ की गई। रिस्ट्रेक्चर प्लान के संबंध में चेयरमैन ने बताया कि प्लान के लागू होने से परिचालन क्षमता में सुधार, विद्युत आपूर्ति की विश्वसनियता और गुणवत्ता में सुधार एवं उपभोक्ता सेवाओं को बढ़ाने में प्राथमिकता दी गई है। एमडी ने बताया कि रिस्ट्रक्चर प्लान से मुरादाबाद शहर की बिजली व्यवस्था का कायाकल्प होगा। गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
बैठक में आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण, माईको बिजनेस प्लान, स्मार्ट मीटरिंग एवं एएमआईएसपी योजनाओं पर भी गहन समीक्षा की गयी जिसमें उपभोक्ता इण्डेक्सिंग मीटर स्टालेशन, उपभोक्ताओं को समय पर व सही बिल उपलब्ध कराना, ट्रांसन्फार्मर सुरक्षा, राजस्व वसूली की स्थिति आदि बिन्दुओं पर विशेष बल दिया गया। 1912 पोर्टल सोशल मीडिया निगरानी और त्वरित बिल संशोधन पर निर्देश दिये गये। कार्य में लापरवाही पर शैलेन्द्र कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड स्वार का स्थानान्तरण करने एवं अनुराग सिंह अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खंड मिलक को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये गये। बैठक में मौजूद निदेशकों में संजय जैन, एन.के. मिश्र, एस.के. तोमर, अशोक चौरसिया मुख्य अभियन्ता मुरादाबाद क्षेत्र आदि अधिकारी उपस्थित रहे