विभागवार जानकारी प्राप्त की, शाॅल ओढाकर व पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया, समिति ने जो भी सुझाव का अनुपालन-
मेरठ . विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति’’ के सभापति डा. रतन पाल सिंह की अध्यक्षता में जनपद मेरठ व बागपत के अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने सभापति व सदस्यो को शाॅल ओढाकर व पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया तथा मोमेन्टो भेंट किया। उन्होने कहा कि समिति के जनपद में अध्ययन और भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कार्मिको को उनके देयको का भुगतान समय से और नियमानुसार कराना है। सभापति ने समस्त विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की।
विभागवार जानकारी प्राप्त की
बैठक में रिटायरमेंट पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति के बारे में विभागवार जानकारी प्राप्त की गई। सभापति ने कहा कि जिन विभागो में समीक्षा बिन्दुओ पर कार्यवाही लंबित है दिये गये नियत समय में लंबित प्रकरणो पर कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये समिति को अवगत कराये। अच्छा कार्य करने पर कई विभागो की समिति द्वारा सराहना की गई। सेवानिवृत्ति एवं मृतक कार्मिकों के देयकों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी के देयकों का भुगतान समय से किया जाए। मृतक आश्रितों के सेवायोजन सम्बन्धी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। मा0 सभापति ने कहा कि सभी विभागो द्वारा अच्छी कार्य प्रगति दिखाई गई है इसे और बेहतर करने की दिशा में कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक पहंुचाये। प्रत्येक पात्र लाभार्थी योजनाओ से शत-प्रतिशत संत्प्त होना चाहिए। जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलो को माॅडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किये जाने की कार्यवाही पर प्रशंसा व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी डा वीके सिंह ने सभापति को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति ने जो भी सुझाव/निर्देश दिये है उनका प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर मा0 सदस्य विधान परिषद श्री विजय बहादुर पाठक, मा0 सदस्य विधान परिषद धर्मेन्द्र भारद्वाज, उपाध्यक्ष मेडा संजय कुमार मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह सहित मेरठ के अन्य संबंधित अधिकारी व जनपद बागपत के मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।