नए साल के जश्न में मौत का कोहराम

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

भीषण आग से पूरी दुनिया है स्तब्ध, पचास की मौत डेढ़ सौ से ज्यादा नाजुक, न्यू ईयर जश्न में आतिशबाजी से लगी रिसॉट में आग

नई दिल्ली/स्विट्जरलैंड। जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी तब स्विट्जरलैंड के रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में मौत का कोहराम मचा हुआ था। क्रांस-मोंटाना में न्यू ईयर जश्न के दौरान अचानक भयंकर आग गल गयी। आग का कारण वो आतिशबाजी बतायी जा रही है जो क्रांस-मोंटाना में आयोजित नए साल के जश्न के कार्यक्रम का हिस्सा थी। चारों ओर झुलसे हुए लोगों की लाशें पड़ी थीं। आग इतनी भयंकर थी कि क्रांस-मोंटाना में जश्न में शामिल होने आए डेढ़ सौ लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें सौ की हालात बेहद नाजुक बतायी जा रही है। मरने वालों में कई विदेशी भी शामिल हैं।

जश्न मना रहे लोगों पर आग का कहर

क्रांस-मोंटाना रिसॉर्ट में जो लोग जश्न मना रहे थे, आग उन पर कहर बनकर टूट पड़ी। आग ने चारों से घेर लिया। आग में घिरे लोग खासतौर से महिलाएं और बच्चे मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन आग वाकई बहुत भयंकर थी। अचानक लगी आग ने तेजी से पूरे बार को अपनी चपेट में ले लिया। घने धुएं और आग की लपटों के कारण कई लोग बाहर नहीं निकल पाए। बामुश्किल आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।

जांच में आतिशबाजी आग की वजह

जो जांच अब तक की गई है उसमें रिसॉर्ट में आग का कारण आतिशबाजी को माना गया है। इसकी जांच स्विस पुलिस और फायर ब्रिगेड कर रही है। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी शामिल हैं। इटली के विदेश मंत्री ने इसमें इतालवी नागरिकों हताहत होने की बात स्वीकार की है। इस त्रासदी ने सभी को सदमे में डाल दिया है। स्विस सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *