मेरठ। ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन के साथ अभद्रता व परिवार को धमकी देने के मामले में दर्ज किए गए मुकदमे में थाना सदर बाजार पुलिस ने आरोपियों अनिल जैन बंटी पुत्र प्रकाश जैन (अनिल जी ज्वैलर्स) व शरद जैन निवासी वेस्टर्न कचहरी रोड के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। ऋषभ सचिव डा. संजय जैन ने बताया कि अनिल जैन बंटी और शरद जैन द्वारा उन्हें और उनके परिवार को लगातार दी जा रहीं धमकियों की शिकायत करने के लिए वह बीती 9 सितंबर को थाना सदर बाजार गए थे। उसी समय वहां अचानक अनिल जैन बंटी और शरद जैन भी आ गए। उनके साथ अभ्रदता करने लगे। धमकी देने लगे। इसको लेकर थाने में दी गयी तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट दायर किए जाने के बाद अनिल जैन बंटी और शरद जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अन्य मामलों में भी नामजद
डा. संजय जैन ने बताया कि अनिल जैन बंटी अन्य मामलों में भी पहले से नामजद हैं। सदर दुर्गाबाड़ी स्थित प्राचीन जैन मंदिर में करोड़ों रुपए के गवन के मामले के मुख्य आरोपी रंजीत जैन और मृदुल जैन के सहयोगी रहे हैं। तमाम साक्ष्य इनके खिलाफ पुलिस के पास मौजूद हैं। मंदिर में करोड़ों के गवन का मामला बेहद गंभीर है। घपले घोटाले उजागर किए जाने के चलते ही ये लोग उन्हें और उनके परिवार को धमकियां देते हैं, जिसके संबंध में सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी है।
अनिल बंटी व शरद के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment