WhatsApp Channel Join Now
स्कूली छात्राओं ने डीएम को बांधी राखी, डीएम बोले शानदार हैं ये बच्चे, उन्हें दिया आर्शीबाद
मेरठ। कंकर खेड़ा, मेरठ स्थित साई इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा प्रीती, सोम्या, अरव्या, गौरवी, परिनिता, जीविका, आश्वी, आरोही ने जिलाधिकारी को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य पर रक्षा सूत्र बांधा। डीएम ने भी छात्राओं का काफी समय दिया। उनसे बातचीत की और उनके सवालों के उत्तर भी दिए। इस मौके स्कूल की प्राचार्या डा. पूजा शर्मा और अकादमिक हैड डा. मौहम्मद रहीस ने जिलाधिकारी महोदय जी का आभार व्यक्त किया।
WhatsApp Channel Join Now