शहर कांग्रेस बंद में शामिल

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

रंजन शर्मा बोले ले के रहेंगे बैंच, वकीलों को शहर कांग्रेस की ओर से दिलाया भरोसा, विरोध प्रदर्शन में अंत तक बने रहे

मेरठ। शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता हाईकोर्ट बैंच के लिए बुलाए गए बंद में शामिल हुए। इसके लिए केंद्रीय संघर्ष समिति ने रंजन शर्मा का आभार जताया। तमाम वरिष्ठ अधिवक्ता शहर कांग्रेस अध्यक्ष से मिले। इस मौके पर रंजन शर्मा ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार होती तो अब तक मेरठ में बैंच की स्थापन हो गयी होती। अधिवक्ताओं द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की न्यायोचित एवं जनहितकारी माँग को लेकर आयोजित “मेरठ बंद” में मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अधिवक्ताओं को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

आंदोलन में दिखाई एकजुटता

कांग्रेस कार्यकर्ता बेगमपुल एवं आबूलेन क्षेत्र में एकत्रित हुए और अधिवक्ताओं के इस आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता एवं प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट रूप से कहा कि हाईकोर्ट बेंच की माँग केवल अधिवक्ताओं की नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की करोड़ों जनता के न्याय तक सुगम पहुँच से जुड़ा विषय है।

कांग्रेस वकीलाें के साथ

महानगर कांग्रेस कमेटी ने यह भी दोहराया कि कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन में अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और जब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश को उसका न्यायसंगत अधिकार नहीं मिलता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मानना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना जनहित एवं न्याय की अनिवार्य आवश्यकता है, जिसे अब और अधिक समय तक टाला जाना उचित नहीं है।

ये रहे मौजूद

बंद के दौरान हुए प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार (किशनी), संजय कटारिया, कमल जायसवाल, सौरभ दिवाकर शर्मा, शिवकुमार शर्मा, विकास शर्मा, विनोद सोनकर, शोएब साबरी, मुल्ला जी अशरफ, राजा अतर, सुमित विकल, रवि कुमार, ललित कौशिक, राजू यादव, पंकज चौधरी, नौशाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *