केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ में स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल आयोजन
मेरठ/भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ में 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल आयोजन किया गया जिसका थीम “स्वच्छोत्सव” था। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अहम भूमिका रहा। अभियान के दौरान संस्थान परिसर और शहर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसकी शुरुआत 17 सितम्बर को प्रमुख स्थानों पर बैनर प्रदर्शनी, स्वच्छता शपथ और स्वच्छता रन से हुई। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित किया गया। इसके साथ ही स्वछता ही सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों को सूचिवध्द रूप से किया गया। जिसमें स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों की पहचान और सफाई कार्य, स्कूलों में बच्चों के लिए कविता, चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिताएँ, सफाई मित्रों हेतु सुरक्षा शिविर आयोजित कर उन्हें सामाजिक और स्वास्थ्य लाभकारी योजनाओं से जोड़ा गया, हनुमान चौक, मेरठ में मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, संस्थान परिसर में क्लीन ग्रीन उत्सव मनाया गया, जिसमें कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। इसके बाद 24 सितम्बर को औघड़नाथ मंदिर सहित धार्मिक स्थलों की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया एवं 25 सितम्बर को पूरे देश के साथ संस्थान में भी “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” राष्ट्रव्यापी श्रमदान पर व्याख्यान एवं जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त 28 से 30 सितम्बर तक सफाई मित्रों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने, पीपीई किट का वितरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। पूरे अभियान ने नागरिकों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ सामुदायिक भागीदारी और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल किया गया। अभियान का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार मोहंती के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. नरेश प्रसाद, नोडल अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख श्री श्याम सुंदर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा किया गया।