मेरठ। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ की एक दिवसीय प्रांतीय बैठक आर्य समाज धर्मशाला लालकुर्ती में आयोजित की गई जिसकी प्रांतीय बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष महेश काजू ने की और नगर की बैठक की अध्यक्षता जिला एवं नगर अध्यक्ष शिव कुमार नाज ने की । संचालन सम्भागीय मंत्री/महामंत्री नगर निगम सतीश कुमार छजलाना ने किया ।
प्रांतीय अध्यक्ष महेश काजू और प्रांतीय महामंत्री अश्वनी कुमार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का शोषण चरम पर है, सरकार और निगम अधिकारी दोनों मिलकर सफाई कर्मचारियों का खुलकर उत्पीड़न कर रहे है,और इसकी वजह सिर्फ सफाई कर्मचारियों के कुछ नेता गुटों में बटकर गैर कानूनी बिना पंजीकृत यूनियन बनाकर अपने निजी स्वार्थ के चलते कार्य कर रहे है । गैर पंजीकृत यूनियन होने के कारण प्रशासन इनकी बातों और मांगों को नजर अंदाज करते आ रहे हैं। अब समय आ गया है जब सबको एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा, जब मांगे सबकी एक जैसी रहती है तो हम एक होकर क्यों नहीं लड़ सकते।
बहुत जल्द कानपुर में उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय लेकर एक महारैली करने जा रहा है, या तो खुद मुख्यमंत्री उस मंच से संविदा कर्मचारियों को स्थाई और आऊट सोर्स सफाई कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन देने की घोषणा करें वर्ना मजदूर संघ अनिश्चित कालीन प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की घोषणा करेगा और ये आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि उपरोक्त दोनों मांगो को सरकार मानने पर विवश ना हो जाए । इस बार लड़ाई आर पार कि की जाएगी , जिसके लिए हम सब को कुबार्नी देने को भी तैयार रहना होगा । उन्होंने कहा कि कोर्ट में चल रहे सफाई कर्मचारियों के गैर कानूनी ठेकेदारी और शोषण उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे नगरायुक्तों के खिलाफ मुकदमों में शिव कुमार नाज एवं सतीश छजलाना के साहस की भी प्रशंसा की ।।
संघ के मुख्य सलाहकार / संरक्षक सुभाष गोस्वामी ने कहा कि हिन्द मजदूर सभा से एफिलेशन होना संघ के लिए अति महत्व पूर्ण है क्योंकि हिन्द मजदूर सभा ही एक मात्र ऐसी फेडरेशन है जो सभी मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ती आ रही हैं। एडवोकेट सुभाष गोस्वामी ने कहा कि संगठन के साथ ही सफाई कर्मचारियों के हित में कानूनों का सहारा लेना भी अब अति आवश्यक हो गया है। सफाई कर्मचारियों के प्रदेश स्तर के प्रास्तावित आंदोलन में हिन्द मजदूर सभा का भी महत्व पूर्ण योगदान होगा।
सभा में मुख्य रूप से, प्रांतीय महामंत्री अश्वनी कुमार, गणेश प्रसाद उपाध्यक्ष, एडवोकेट सुभाष गोस्वामी, टीसी मनोठिया पूर्व अध्यक्ष/पार्षद , प्रेम किशन टांक, तुलसी मोहन, मोनी चिंडालिया, नरेंद्र सागर,जीते पहलवान, दिनेश पार्चा, कपिल भूरंडा, सतीश ढींगिया,अमर दीप एवं सैंकड़ों की तादाद में उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे ।
सफाई मजदूर संघ की सभा

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment