यूपी वाले नहीं जाएंगे बाहर, सबको रोजगार और अपना काराेबार, सीएम योगी की CII के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात, यूपी में निवेश का बूम
नई दिल्ली/लखनऊ। यदि सब कुछ ठीक रहा और सीएम योगी की मंशा के अनुसार अफसरों ने तय शुदा वक्त में कर दिया तो उत्तर प्रदेश में निवेश की बहार होगी। सभी को रोजगार के अवसर भी मुहैय्या कराए जा सकेंगे। किसी को भी राेजगार के लिए यूपी से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। सीएम योगी तो ऐसा ही चाहते हैं। इसीक्रम में आज सीएम योगी ने देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की। सीएम का प्रयास यूपी को औद्योगिक हब बनाने का है। यह मुलाकात यूपी को $1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। आने वाले समय में बड़े निवेश प्रस्तावों की उम्मीद है।
निवेश के लिए यूपी जैसा कोई नहीं
सीएम योगी ने देश के टॉप लेबल के उद्योगपतियों जिनमें कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के अध्यक्ष राजीव मेमानी, इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड के चेयरमैन उमाशंकर भारतिया और अन्य बड़े उद्योगपति शामिल हैं उनसे बैठक में विस्तार से चर्चा की। सीएम होते हुए भी योगी एक मेजबान के रूप में नजर आ रहे थे। उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि निवेश के लिए यूपी जैसा कोई दूसरा राज्य नहीं।इस बैठक में औद्योगिक विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, निवेश सुविधा और कानून-व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। उद्योगपतियों ने यूपी में सुधरी हुई प्रशासनिक स्थिरता और बेहतर लॉ एंड ऑर्डर की तारीफ की। सीएम योगी ने राज्य को निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने पर जोर दिया और एक्सप्रेसवे, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, एयरपोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स हब्स के विकास का जिक्र किया।