बीरू कुंआ निवासी युवक से अंजाम दी गयी वारदात, अपने रिश्तेदार के यहां गया था समारोह में, गली के बाहर कर रहा था रिक्शा का इंतजार
मेरठ। कोतवाली के बीरू कुंआ निवासी युवक को बेहोश कर उससे लूट की वारदात अंजाम दी गयी है। इस मामले को लेकर भाजपा के बड़े युवा व्यापारी नेता अंकुर गोयल आदि पीड़ित को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर लूट की वारदात का मुकदमा दर्ज कराए जाने को कहा।
यह है पूरा मामला
बीरू कुंआ निवासी आशू गोयल पुत्र मूलचंद गोयल अपने बहनोई के यहां नेहरू नगर में किसी आयोजन में गए हुए थे। रात करीब 11 बजे जब वह आयोजन से निपट गए और घर जाने के लिए गली के बाहर रिक्शा का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान वहां अचानक ही तीन युवक आए । बकौल आशू उन युवकों ने उन्हें बेहोश कर दिया और उसने सोने की दो चेन, दो अंगूठी पर्स जिसमें लगभग पांच हजार रुपए और एक मोबाइल लूट कर बाइक से फरार हो गए। जब तक उन्हें होश तब तक युवक गायब हो चुके थे। वह किसी प्रकार से अपने घर पहुंचे। अंकुर गोयन ने पुलिस को बताया कि लूट की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मुदकमा दर्ज कर लूटेरों को जेल भिजवाए जाने की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।