प्रदेश भर से जुटेंगे प्रतिनिधि, मेरठ जिला व शहर ईकाई करा रही है सम्मेलन, व्यापारियों की समस्या पर होगा मंथन
मेरठ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सम्मेलन 20 जनवरी को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्य समिति का सम्मेलन 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से छावनी के सदर हनुमान चौक स्थिति वेस्टर्न यू.पी. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में होगा। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। करीब एक हजार से ज्यादा प्रतिनिधि प्रदेश भर से जुटेंगे।
संगठन के विस्तार पर होगा मंथन
प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में संगठन के विस्तार एवं नई इकाइयों के गठन पर चर्चा की जाएगी। सभी जिला व महानगर अध्यक्ष द्वारा अपने-अपने जिले व नगर में गठित इकाइयों के विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में प्रमुखत: मंड़ी समिति, जीएसटी, नापतोल विभाग, लेबर ऑफिस, श्रम विभाग, फूड एक्ट व नगर निगम तथा नगर पालिकाओं से संबंधित समस्याओं पर ना केवल चर्चा की जाएगी बल्कि प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल से इसको लेकर जानकारी ली जाएगी।
फीडबैक लेने लोकेश अग्रवाल
इसके अलावा संगठन ने बीते एक साल में तमाम मामलों व समस्याओं को लेकर जो ज्ञापन दिए हैं उनको लेकर भी चर्चा की जाएगी। प्रांतीय कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के प्रदेश स्तर के दौरों को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन संगठन की जिला व महानगर इकाई संयुक्त रूप से कर रही है। आयोजन में जिलाध्यक्ष राजकुमार त्यागी, जिला महामंत्री इसरार सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष अश्वनी विश्रोई, महानगर महामंत्री राम अवतार बंसल व संयज कुमार कर रहे हैं। राम कुमार बंसल ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों को ठहराने के लिए सिविल लाइीन स्थिति एक बड़े होटली में इंतजाम किए गए है।