पीएम मोदी के देश से बाहर होने पर नाराजगी, पीएम से ब्लास्ट पर बयान की मांग, कार्यकर्ताओं को दीएसआईआर की जानकारी
मेरठ। दिल्ली में कार ब्लॉस्ट में मारे गए लोगों को शहर कांग्रेस की बैठक में श्रद्धांजलि दी गयी तथा ब्लॉस्ट को केंद्र की नाकामी बताया। साथ ही एसआईआर को लेकर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता रंजन शर्मा व संचालन प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने किया। बैठक में एसआईआरअब तक कि समीक्षा की गई व कार्यकर्ताओ ट्रेनिंग देते हुए एसआईआर के विषय में जानकारी दी गयी। मेरठ में एसआईआर के काम में तेजी ना लाए जाने पर भी चिंता व्यक्त कि गई। रंजन शर्मा ने कहा कि पूरा देश इस त्रासदी से विचलित है, ऐसे में पीएम मोदी का देश से बाहर रहना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह दर्शाता है कि वर्तमान सरकार जनता के दु:ख-दर्द से कितनी दूर है। उन्होंने कहा कि जहां एसआईआर कराया जा है, वहां के व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची आवश्यक रूप दर्ज करा दें। पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथ पर जाकर एक एक व्यक्ति कि वोट बनवाये।
प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने कहा कि इस कठिन समय में कांग्रेस पार्टी देश की जनता के साथ है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब देश शोक में डूबा है, तब प्रधानमंत्री विदेश में कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। बैठक में प्रस्ताव पारित किया कि पीएम को तुरंत देश लौटकर घटना पर वक्तव्य देना चाहिए और शहीदों के परिवारों से मिलना चाहिए।
ये रहे मौजूद
बैठक में अध्यक्ष रंजन शर्मा, विशाल वशिष्ठ, अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, पुनीत शर्मा, मनिंदर सूद वाल्मीकि,रीना शर्मा,सलीमुद्दीन शाह,सलीम पठान,राकेश मिश्रा,कमल जायसवाल, शमसुद्दीन चौधरी, मतीन अंसारी, पीयूष रस्तोगी, हरीश त्यागी, अनिल प्रेमी,तेजपाल डाबका, मोहम्मद नाजिम, कपिल पाल, केडी शर्मा, बबली देवी, सोनम रानी, कल्लू तेली, ऋषभ विश्वनाथ, देशपाल गुर्जर, डॉक्टर राजन त्यागी, कुलदीप शर्मा, उम्मीद अली, हरिकिशन प्रजापति, राकेश कुमार वर्मा,राजकुमार शर्मा, नरेश नेगी,राहत अली, प्रवीण कुमार, मुस्तकीम चौहान, मोङ्म कामिल, रवि कुमार समेत युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।