भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राहुल को धमकी पर कांग्रेसियों में उबाल
मेरठ। टीवी चेनल की डिवेट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गोली मारने की बात कहने वाले भाजपा के प्रवक्ता प्रिटू महादेव को लेकर कांग्रेसियों में उबाल है। घटना को लेकर महानगर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। संगठन के अध्यक्ष रंजन शर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क में एकत्रित हुए। यहां से जुलूस के रूप में विरोध प्रदर्शन करते हुए सिविल लाइन थाने पहुंचे। वहां पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई। वहाँ महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने इस शर्मनाक बयान के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपा।
रंजन शर्मा और अवनीश काजला ने कहा कि राहुल गांधी आज करोड़ों भारतीयों की आवाज हैं। उनके खिलाफ गोली मारने जैसी भाषा लोकतंत्र के लिए सीधी चुनौती है। भाजपा प्रवक्ता का यह बयान न केवल घृणित है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की आजादी पर सीधा हमला है। प्रदर्शन में प्रवक्ता हरिकिशनर आंबेडकर, जाहिद अंसारी, सलीम खान, धूम सिंह गुर्जर, मतन सिंह, अनिल अरोरा, मनिंदर सूद वाल्मीकि, रीना शर्मा, प्रवीण कुमार, राकेश मिश्रा, विनोद सोनकर, सुशील सैनी, अवधेश सक्सेना, रवि कुमार, मुल्ला जी अशरफ, महकार मावी , सुशांत शर्मा, मतीन अंसारी, केडी शर्मा, चौ. शमसुद्दीन, सैयद सलीमुद्दीन शाह, हरिकिशन प्रजापति, गफ्फार मलिक, राकेश गुप्ता, रोहित किशनी, कल्लू मलिक, राज केसरी, जितेंद्र भारद्वाज, फिरोज रिजवी, इकराम चौधरी, अरुण शर्मा, रमाकांत पचौरी, राजेन्द्र प्रसाद हूँन , दिनेश कुमार, फैज महमूद, शिवकुमार शर्मा, डॉ इकबाल, संजय वर्मा, श्रीप्रकाश त्यागी , अनिल प्रेमी, राकेश शर्मा, पंकज चौधरी, नरेश चौधरी, नौशाद, तेजपाल डाबका, देशपाल गुर्जर, इकरामुदिन अंसारी, सलीम पठान, तहेंद्र उपाध्याय, तनवीर इलाही, राशिद चौहान, निसार अहमद अब्बासी, मुजाहिद्द, सचिन शर्मा, विनोद शर्मा, सादिक कोटला, अजय चौधरी, शोएब साबरी , श्यामवीर सिंह, नरेश नेगी, नईम राणा, यासिर सैफी, मुकेश केसरवानी, हाजी इशरत, इर्शाद अंसारी, राजकुमार शर्मा, वसीम अंसारी, ललित शर्मा, ललित कौशिक आदि मौजूद रहे।