डीजीपी व प्रमुख सचिव से मुलाकात से रोके जाने पर उखड़े कांग्रेसी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हाउस अरेस्ट, जमकर किया हंगामा, ज्ञापन लेने पहुंचे अधिकारी
मेरठ/प्रमुख सचिव व डीजीपी से मिलने से रोके जाने पर कांग्रेसी बुरी तरह से उखड़ गए। उन्होंने प्रशासन के रवैये पर सख्त एतराज जताया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने जिला कांग्रेसध्यक्ष गौरव भाटी को हाउस अरेस्ट कर लिया। उन्होंने भी जमकर हंगामा किया, जिसके बाद उनके घर पर ही अधिकारी ज्ञापन लेने पहुंच गए। वहीं दूसरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा ने प्रशासन के रवैए पर सख्त नाराजगी का इजहार किया। पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर सलीम खान आदि नेताओं ने प्रदेश सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में आम जनता की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, उनके लेकर ही डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से मिलना चाहते थे, लेकिन अधिकारियों ने मिलने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर शिव भक्त कावड़िया की सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भारी चिंताएं हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाने की मांग की। इसके अलावा हाउस टैक्स सर्वेके नाम पर नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स में भारी वृद्धि ने मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों की कमर तोड़ दी है। यह निर्णय जनविरोधी है और इसे वापस लिया जाए। उन्हेंने रात 11:00 बजे बाजार बंद कराने के प्रशासन के निर्णण को दुकानदारों व उपभोक्ताओं के लिए गैर जरूरी व असुरक्षित बताया। इसको वापस लेने की मांग की। साथ ही बरसात से पहले नालों की सफाई की भी मांग की। नाले साफ न होने से बीमारियों के फैलने की आशंका जतायी। अतिक्रमण के नाम पर छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों पर काईवाई को अमानवीय बताया।
गौरव भाटी हाउस अरेस्ट

प्रमुख सचिव से मिलने पर अडे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरव भाटी व उनके समर्थकों को अकबपुर स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिए। इसको लेकर हंगामे के बाद अधिकारी उनके आवास पर ही ज्ञापन लेने पहुंचे। कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज बनकर इन सभी मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाएगी। यदि प्रशासन जनभावनाओं को नजरअंदाज करता रहा, तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।