
गांव बहादुरपुर में चौपाल में बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण, पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल हुए शामिल, कांग्रेस नहीं होने देगी मनरेगा खत्म
मेरठ। मनरेगा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पूरे सूबे में चलाए जा रहे चैपाल अभियान के तहत मेरठ के गांव बहादुरपुर में जिला कांग्रेस की चौपाल लगी। चौपाल के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल रहे। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र अग्रवाल भी मौजूद थे। चौपाल का आयोजन मेरठ ब्लॉक के ग्राम बहादुरपुर में प्रधान राम भजन व मोहद्दीनपुर में डॉ जहूर सिंह ने किया।
यह बोले हरेन्द्र अग्रवाल
हरेंद्र अग्रवाल ने कहा गया कि मनरेगा योजना ग्रामीण भारत की योजना थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मज़दूर तबके को रोज़गार प्रदान करना था लेकिन सरकार ने मनरेगा का सिर्फ नाम नहीं बदला इस योजना में ही ऐसे बदलाव किए जा रहे है जो की आने वाले समय में इस पूरी योजना को खत्म कर देंगे। पूर्व एमएलसी ने कहा कि सरकार की मंशा किसान व मज़दूर विरोधी है। यह सरकार सिर्फ लोगों को धर्म के नाम पर उलझा कर सारी सरकारी संस्थाओं को उद्योगपतियों को सौंप देगी और सरकारी योजनाएं खत्म कर देगी
गौरव भाटी ने कहा ये सरकार युवा, किसान और मज़दूर विरोधी है। युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगा जा रहा है। सरकारी नौकरी के फॉर्म निकलवाए जाते है फिर एग्ज़ाम भी दिलवाते है, फिर कह देते है कि पेपर लीक हो गया।
उसी तरह किसानों की फसल का उनको वो भाव नहीं मिल रहा। तमाम पैसा किसान का फसल की देख रेख में लग जाता है और अब मज़दूरों को इस मनरेगा योजना को खत्म कर पीछे करना चाहती है। यह वह योजनाएं हैं जिनकी वजह से भयंकर महामारी में भी हमारे मज़दूर तबके के लिए संजीवनी के रूप में काम आई और कांंग्रेस यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इस योजना को खत्म नहीं होने दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर अर्पित अग्रवाल, अरुण कौशिक, सय्यद आमिर रज़ा, योगी जाटव, ठाकुर तेजवीर सिंह, तरुण शर्मा कामेश रतन, उमरदराज़, साकिब कुरैशी आदि मौजूद रहे।