मेरठ। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रविवार को भारी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हुए। संगठन के पूर्व जिÞला अध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से जितेंद्र भारद्वाज, सागर शर्मा, गजेंद्र भारद्वाज (अध्यक्ष, ब्राह्मण सभा मेरठ) एवं उनके साथियों सहित अनेक लोगों ने कांग्रेस परिवार का हिस्सा बनकर पार्टी की नीतियों व विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बाबू चमनलाल, तेजपाल डाबका, रीना शर्मा, संजय कटारिया, राज केसरी, शोएब साबरी, राजेंद्र प्रसाद हुन, दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुमित विकल, राजू यादव, ललित कौशिक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।