मेरठ । महानगर कांग्रेस कमेटी कि मासिक बैठक कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा कि अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पहलगाव हमले के दोषी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने पर भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। वक्ताओं ने कहा कि एक और तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को आतंकवादी बताते हैं, दूसरी तरफ भारत के बेगुनाह लोगों के कातिल पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खिलाकर क्या संदेश देना चाहते हैं।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने राहुल गांधी जी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पीतांबर प्रजापति, जैनेंद्र कुमार आजाद समाज पार्टी के जिला संगठन मंत्री, असलम राजपूत समाजवादी पार्टी वह आजाद कस्सर, बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने अपने सैकड़ो साथियों सहित महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के सम्मुख कांग्रेस कि सदस्यता ग्रहण की।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा कि पूरे देश में आज जननायक राहुल गांधी जिस प्रकार जनता की उम्मीद पर खड़ा उतारते हुए भाजपा कि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं उससे आम आदमी आज कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल मण्डलाआयुक्त मेरठ मिलकर नगर निगम के क्रियाकलापों का चिट्ठा खोलेगा, किस प्रकार का कान्हा उपवन में लगातार गोवंसो कि लगातार मौत हो रही है, लेकिन नगर निगम गोवंश के नाम पर आने वाले बजट की बंदर बाट में लगा है।
उन्होंने कहा कि जरा सी बारिश में शहर की सड़के पानी से लबालब हो जाती हैं क्योंकि सफाई के नाम पर केवल कागजों में बजट पास किया जाता है जमीन पर नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने कहा कि लगभग पिछले 8 वर्षों से जीएसटी के नाम पर जनता का जो शोषण सरकार कर रही है उस GST के खिलाफ राहुल गांधी लगातार कम करने कि मांग कर रहें थे,बिहार में राहुल गांधी जी की वोट अधिकार रैली में उमडे जन सैलाब से मोदी सरकार ने घबराकर जीएसटी के दरों में में कटौती की है जो कि आज भी काफी ज्यादा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू चमन सिंह ने कहा कि आज देश का हर वर्ग राहुल गांधी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है, देश का अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग आज राहुल गांधी के नेतृत्व में खुलकर सामने आ गया है। बैठक में राकेश मिश्रा,, बाबू चमन सिंह,सलीमुदीन शाह,पीयूष रस्तोगी,बदर महमूद,राजकुमार शर्मा, सचिन शर्मा,नरेश नेगी,कपिल पाल,डॉ अशोक आर्य,कुलदीप शर्मा,चौधरी मेहरद्दीन,शानू शेख योगेश शर्मा,राजू महरोल, दुष्यंत सागर,राहिला बेगम,श्री प्रकाश त्यागी,निसार अब्बासी, राजेंद्र प्रसाद गुजर्र, अवधेश भूषण सेक्सेना,किशन पाल राजपूत,जगदीश माथुर, मो. गुलफाम, राकेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार,कल्लू तेली, जाने आलम, प्रेम प्रकाश शर्मा,आदि उपस्थित थे।