
सांसद डा. वाजपेयी व कैंट विधायक के अलावा सीईओ जाकिर हुसैन रहे मौजूद, कैंट बोर्ड की बैठक में कंसल्टेंट का प्रेजेंटेशन
मेरठ/ कैंट बोर्ड की बैठक में साल 2025 की भवन निर्माण विधि पर कंसलटेंट ने प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। इस बैठक में राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, सीईओ जाकिर हुसैन, एई पीयूष गौतम, नामित सदस्य डा. सतीश शर्मा, छावनी परिषद मेरठ में मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में छावनी परिषद बोर्ड की बैठक आहूत की गई जिसमे मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के साथ सम्मिलित हुए। अध्यक्षता सीईओ कैंट जाकिर हुसैन ने की। बताया गया है कि छावनी परिषद द्वारा भवन निर्माण विधि 1988 को पुनरीक्षण कर नई निर्माण विधि 2025 तैयार की जा रही है जिस पर छावनी परिषद के सभाकक्ष में कंसल्टेंट द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसको और अच्छा बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए।इस अवसर पर साथ में छावनी परिषद के अधिकारीगण उपस्थित रहे।