WhatsApp Channel Join Now
सूरज कुंड बिजलीघर को बना दिया डंपिंग ग्राउंड, एमडी से शिकायत, ठेकेदार दिलशाद बना है मुसीबत
मेरठ। शहर के पीवीवीएनएल का डूडा आफिस के समीप का बिजली घर ठेकेदार की कार्रगुजारियों से बिजली कर्मचारियों के लिए मुसीबत बना है। इस मामले को एमडी तक पहुंचा दिया गया है। कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त हुए कई ट्रांसफार्मर बिजली घर में लाकर डंप कर दिए हैं। जिसकी वजह से वहां कोई भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा उसने वहां ट्रैक्टर व दूसरे वाहन लाकर खड़े कर दिए हैं। ठेकेदार द्वारा सूरजकुंड बिजलीघर में की गयी बद इंतजामियों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कर्मचारी नेता व कई अन्य कर्मचारी इस बिजली घर में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही खामियों की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही उक्त ठेकदार के खिलाफ पीवीवीएनएल एमडी से कार्रवाई का आग्रह कर रही हैं।
WhatsApp Channel Join Now