बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का इंतजार, नहीं मिल पा रहा रेस्पांस, धुरंधर ने किया क्रेश
नई दिल्ली/ मुंबई। कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं का सैकेंड सिक्वल बॉक्स आफिस पर कोई चमत्कार नहीं कर सका। शुक्रवार को यह मूवी रिलीज हुई है लेकिन जिस तरह की उम्मीद कपिल शर्मा शायद कर रहे थे वैसा कुछ भी तो नहीं हो सका। कोई चार्म नहीं नजर आ रहा है। शुक्रवार को धुरंधर के साथ किस किस को प्यार करुं रिलीज हुई, लेकिन पहला ही दिन बेदम साबित हुआ। दरअसल इस मूवी को धुरंधर ने क्रेश कर दिया जो इसके साथ ही रिलीज हुई है।
आम आदमी की कहानी
फिल्म की शुरुआत ही रेलवे ट्रैक पर भागते मोहन से होती है, जो दर्शकों को तुरंत हंसाने में कामयाब हो जाती है। कपिल का किरदार एक आम आदमी का है, जो सांस्कृतिक टकरावों और झूठों के जाल में फंसकर हास्य पैदा करता है। कोइमोई की समीक्षा में इसे “ट्रिपल वेडिंग्स, एंडलेस कैओस और कपिल शर्मा का बेस्ट परफॉर्मेंस” बताया गया है, जहां दूसरा हाफ इमोशनल टच के साथ मजेदार है। बॉलीवुड हंगामा ने 3.5/5 रेटिंग दी और कहा, “लाइट-हार्टेड, मासी लाफ रायट जो 90s की कॉमेडीज की याद दिलाती है।” रेडिफ ने इसे “डिलाइटफुल कॉमेडी” करार दिया, जो अप्रत्यक्ष रूप से संविधान और धर्म से ऊपर भारत की एकता का संदेश देती है।
धुरंधर की छप्पर फाड़ कमाई से चुनौती
धुरंधर के साथ रिलीज हुई किस किस को प्यार करूं को धुरंधर से चुनौती मिल रही है। ‘धुरंधर’ (रणवीर सिंह स्टारर) की तूफानी कमाई के बीच पहले दिन का कलेक्शन कमजोर रहने की उम्मीद है। फिल्मीबिट ने लिखा, “धुरंधर मेनिया में क्रश हो गई, स्ट्रगल टू…”। लेकिन फैमिली एंटरटेनर के तौर पर यह वीकेंड पर रिकवर कर सकती है। कास्ट में मंजोत सिंह, त्रिधा चौधरी, परुल गुलाटी, आयशा खान और सुशांत सिंह जैसे कलाकारों ने सपोर्ट रोल्स में जान फूंकी है। डायरेक्टर अनुकल्प गोस्वामी ने कहा, “हमारा ह्यूमर खोना नहीं चाहिए – यह फिल्म हंसाती है और सोचने पर मजबूर करती है।” कुल मिलाकर, अगर आप कपिल की कॉमेडी के फैन हैं, तो थिएटर में जाकर हंस लीजिए। लेकिन अगर लॉजिकल स्टोरी चाहिए, तो स्किप करें। रेटिंग: 3/5 – एंटरटेनिंग लेकिन रिफ्रेशिंग नहीं!