टीवी एक्टर ललित मनचंदा की आत्महत्या ने हड़कंप मचा दिया है, मनोरंजन जगत में कलाकारों की आत्महत्या का बढ़ता चलन इस समय चिंता का विषय बना हुआ है।

मेरठ के लिसाडीगेट के प्रहलाद नगर इलाके में रूपहले पर्दे के कलाकार ललित मनचंदा को मुफलिसी ने मौत दे दी। उनकी मौत से घर परिवार ही नहीं उनके चाहने वालों तथा साथ काम करने वालों में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही यह भी साफ हो गया कि फिल्म इंडस्ट्रीज में भी अब काम का टोटा है। काम ना मिलने से कलाकारों के मौत को गले लगाने की घटनाएं लगातार बढ रही हैं।मुफलिसी में मौत को लगाया गले लगाने वाले मनचंदा हरदिल अजीज कलाकार थे।
एक्टर ललित मनचंदा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वह रविवार को अपने कमरे में सोने गए थे और फिर बाहर नहीं निकले। सुबह के समय उनके परिजन उन्हें उठाने पहुंचे तो उनका शव पंखे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार की शाम को अभिनेता का अंतिम संस्कार कर दिया गयाटीवी कलाकार ललित मनचंदा ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रह्लादनगर स्थित अपने भाई के आवास पर सोमवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह इंडिया मोस्ट वांटेड, क्राइम पेट्रोल, मर्यादा, झांसी की रानी और ये रिश्ता क्या कहलाता है समेत कई सीरियल में सहायक अभिनेता के रुप में काम कर चुके थे। काफी दिनों से काम न मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। मनोरंजन जगत में कलाकारों की आत्महत्या का बढ़ता चलन इस समय चिंता का विषय बना हुआ है। टीवी एक्टर ललित मनचंदा की आत्महत्या ने हड़कंप मचा दिया है। खबर के मुताबिक कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। 6 महीने पहले ही उन्होंने मुंबई छोड़कर मेरठ जाने का फैसला किया। मेरठ में वह अपने भाई संजय मनचंदा के घर पर फांसी के फंदे से झूलते नजर आए। ललित मनचंदा ने क्राइम पेट्रोल समेत कई सीरियल में एक्टिंग की थी। काफी दिनों से उन्हें काम नहीं मिल रहा था और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। करीबियों का कहना तंगी से वो काफी परेशान रहने लगे थे।करीब ललित (48) मनचंदा 12 साल से मुंबई में रह रहे थे और टीवी सीरियल में बतौर सहायक अभिनेता काम करते थे। इनके भाई संजय मनचंदा यहीं लिसाड़ी गेट के प्रह्लादनगर मोहल्ले में रहते हैं।
शराब पिलाकर दोस्तों के साथ सुलाता था पति
शादी का झांसा देकर रेप फिर दिया बेच
मां की मौत के बाद पिता ने किया रेप