ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा, किसान नेता ने कहा फसल तैयार, अभी तक चीनी मिले नहीं चली
मवाना। राजद के प्रदेष महासचिव किसान नेता युसूफ कुरैषी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मवाना चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी संतोश कुमार सिंह को सौपा। राजद किसान नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेष गन्ने की फसल पककर तैयार हो गयी है, लेकिन अभी तक चीनी मिले नहीं चली है और चीनी मिलों के नहीं चलने से किसानों के सामने चारे का संकट पैदा हो गया है। किसान हित में चीनी मिलों का चलना अति आवष्यक है। राजद मांग करता है कि मवाना चीनी मिल एवं अन्य चीनी मिल 3 नवंबर 2025 से पहले हर हाल में चालू होनी चाहिए अन्यथा राजद मवाना चीनी मिल को घेराव करेंगा। प्रदेष में किसानों को गन्ने के उत्पादन मे ज्यादा लगात लगानी पडती है, इसलिए इस बार गन्ने की मुल्य 550/ रूपये प्रति कुन्तल होना चाहिए। प्रदेष सरकार ने घौशणा की थी 14 दिनों के भीतर किसानों का भुगतान गन्ना मुल्य का भुगतान करा दिया जायेगा, लेकिन एक साल बाद भी किसानों का गन्ना मुल्य भुगतान नहीं हो सका है।
राजद आन्दोलात्मक कदम उठाने पर बाध्य
मेरठ मंडल की किनौनी, मोहउदीनपुर,, ब्रजनाथपुर, सिम्भावली, मोदीनगर, मलकपुर समेत लगभग एक दर्जन चीनी मिलों ने किसानों का लगभग 700 करोड रूपया बकाया है, चीनी मिलों को उक्त बकाया को ब्याज समेत तुरन्त भुगतान प्रदेष सरकार को कराना चाहिए। किसानों का भुगतान नहीं होने से किसानों के परिवारिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे है और नाही बिजली के बिल, बच्चों की पढाई का षुल्क भी किसान अदा नहीं कर पा रहे है। मवाना चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों को केययार्ड में उचित सुविधाएं नहीं दे रहा है और किसानों की केययार्ड में गन्ना डालते समय गर्मी, बरसात आदि से बचाव के लिए टीन षैड, पीने का षीतल पेय जल, खाने पाने के लिए कैंटीन आदि की व्यवस्था की जाये। बारिष से खादर क्षेत्र में जो सडके एवं मार्ग ध्वस्त हो गये है, उनकी तुरन्त मरम्मत करायी जाये। अतः राजद आप से अनुरोध करता है कि जनहित में उक्त मांगों को षीघ्र पूरा किया जाये, अन्यधा राजद आन्दोलात्मक कदम उठाने पर बाध्य होगा।: राजेंद्र जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जाटव नवेद आलम अध्यक्ष किसान सेल शहंशाह आलम जावेद एडवोकेट हाफिज बाबर वीरेंद्र भड़ाना एडवोकेट फरहाद आदि मौजूद थे/