घना कोहरा कई फ्लाइट कैंसिल

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

30 के बाद वेदर की भारी मार, दिन की शुरूआत रही घने कोहरे से, दोपहर को हल्की से मामूली राहत, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में ठिठुरन

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आज घरा कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते कई हवाई उड़ाने कैसिंल करनी पड़ी। तमाम कोशिशों के बाद भी फ्लाइट टेक ऑफ नहीं ले पा रही थीं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दिल्ली एयरपोर्ट पर इसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल रहा। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं या रद्द की गई हैं। उत्तर भारत में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है, जिससे तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। कोहरे और कम हवा की गति के कारण प्रदूषण भी बढ़ गया है। जबरदस्त कोहरे के साथ ही ठंड़ा का भी प्रबल प्रकोप है। हालांकि दोपहर को हल्की धूप नजर आयी, लेकिन ये इतनी नहीं थी कि ठंड़ से राहत दिला सकती। सर्दी के चलते घरों में ही रहने को मजबूर हैं। 30 दिसंबर के बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम में बदलाव आ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। पूरे एनसीआर में ठंड़ का प्रकोप है।

बारिश की संभावना नहीं

ठंड़ और कोहरे के बीच अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि आसमान मे हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की राह देख रहे किसानों को अभी इंतजार करना होगा। कुछ फसलों के लिए बारिश का होना बेहद जरूरी बताया जा रहा है, लेकिन बारीश के अभी आसार नहीं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।

स्मॉग की मोटी परत

दिल्ली व वेस्ट यूपी के आनंद विहार, जहांगीरपुरी और विवेक विहार में कोहरे के चलते वाहन रेगकर चल रहे थे। स्मॉग की मोटी परत ने शहर को ढक रखा है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थिति सिगरेट पीने के बराबर स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही है। GRAP स्टेज-4 की पाबंदियां हाल ही में हटी थीं, लेकिन प्रदूषण फिर बढ़ने से चिंता बढ़ गई है।

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *