मेरठ। टोल प्लाजा पर मारपीट में घायल हुए फौजी जवान कपिल से मिलने को विधान परिषद सदस्य एवं पुनरीक्षण नियम समिति के सभापति धर्मेंद्र भारद्वाज मिल्ट्री हॉस्पीटल पहुंचे और कपिल से बात की। उन्होंने घटना की जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि इस गंभीर प्रकरण में कसूरवारों के खिलाफ वह कड़ी कार्रवाई कराएंगे। धर्मेंद्र भारद्वाज ने न सिर्फ फौजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली, बल्कि उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग भी की। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वाले जवानों के साथ इस प्रकार का व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। धर्मेंद्र भारद्वाज ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की कानूनी या प्रशासनिक सहायता की आवश्यकता होगी, तो वे व्यक्तिगत रूप से उसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि सैनिकों का सम्मान और सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है, और ऐसे मामलों को लेकर समाज को सजग रहना चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीनस शर्मा, लव पाल सिंह और पवन तोमर, शशांक भारद्वाज अमित गोयल उज्जवल शर्मा सचिन शर्मा ,भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में घायल फौजी के प्रति संवेदना व्यक्त की और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करे।
कपिल से मिले धर्मेंद्र भारद्वाज

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment