अपनी सेक्सी तस्वीरों से अरसे से सोशल मीडिया साइट व इंस्टाग्राम में गरमी पैदा कर रही दिशा पटानी को अब सीरियल किसर इमरान हाशमी की बांहों में जाकर दिशा मिलेगी इमरान के साथ वह करने जा रही हैं मूवी
टाइगर श्राफ के साथ ब्रेकअप के बाद दिशा पटानी की जिंदगी में खालीपन आ गया था। वह काफी बुरी तरह से डिप्रेश हो गई थीं, उन्होंने वो शर्ट भी आग के हवाले कर दी थी जो वह केवल टाइगर की बांहों में जाने पर ही पहनती थीं हालांकि टाइगर आमतौर पर दिशा को लेकर कभी भी सीरियस नहीं थे, कहा तो यहां तक जाता है कि टाइगर को लेकर जो भी सोशल साइटों पर है उसको खुद दिशा पटानी पैसे देकर प्लांट कराती थीं, सच्चाई क्या है यह तो केवल दिशा ही बता सकती हैं।
नई दिल्ली/मुंबई। फिल्म इंडस्ट्रीज के सीरियल किसर बॉय इमरान हाशमी की बांहों में जाकर दिशा पटानी को अब दिशा मिलने की दुआ कीजिए। दोनाें की एक मूवी की शूटिंग विदश में शुरू होने जा रही है। करीब तीन साल पहले जब एक तरफा अफेयर के बाद दिशा पटानी का टाइगर से ब्रेकअप हुआ था तो वह बुरी तरह से टूट गयी थी। वह मुरझा गयी थी, उसके बाद उसने खुद को संभाला इसकी गवाह फेस बुक, इंस्टाग्राम व दूसरी सोशल साइटों पर दिशा पटानी की गरमी पैदा करने वाली तस्वीरे हैं। दिशा पटानी ने साउथ की मूवी से एंट्री की थी। उसके बाद उसने हिन्दू फिल्म इंडस्ट्री में पांव जमाने का प्रयास किया, लेकिन अभी वो माधुरी, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चौपड़ा, कृति सरीखी हिरोइनों की कतार में नहीं आ सकी है, लेकिन इमरान हाशमी के साथ जो मूवी वह करने जा रही हैं उम्मीद है कि उससे पटानी और उनके कैरियर में भी ठहराव आएगा।





छह साल बाद राहें जुदा
भले ही लोग दिशा का एकतरफा अफेयर कहें लेकिन दिशा के दोस्तों का कहना है कि टाइगर के साथ छह साल लिव इन में रही। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों अलग हो गए। दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आ रहे थे। टाइगर और दिशा ने कभी भी ऑफिशियली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था। रिश्ते खत्म होने की वजह टाइगर की पत्नी आयशा बतायी जाती हैं।