फैली है गंदगी और कूद के जाना है

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now


निकला नहीं आसां इतना तू समझ लेना कीचड़ का ढेर है और कूद के जाना है, नाला के लिए खुदाई में निकला मैला बजाए हटाने के फैला दिया दुकानों व कालोनियों के सामने


मेरठ/पल्लवपुरम के रूड़की रोड इलाके में दुकानों व कालोनियों के सामने नाले के लिए की खुदाई के बाद निकाली गयी गंदी को बजाए उठाने के लिए निकाली गयी गंदगी को बजाए उठाने के कार्यदाई संस्था के ठेकेदार के कारिंदों ने बजाए वहां से उठाने के दुकानों व कालोनियों के आगे फैला दिया। हालत यह हो गई है कि बीते पांच दिन से दुकानों व कालोनियों में रहने वाले नाक पर रूमाल रखने को मजबूर हैं, जब कोई पूछता है दुकान व कालोनियों के सामने पसरी गंदगी की ओर इशारा कर देते हैं। पांच छह दिन से फैली इस गंदगी और कचरे ने वहां के दुकानदारों का जीना मुहाल कर दिया है। कालोनियों की बात करें तो यहां पर परिवहन निगम कालोनी, कोनॉक कालोनी, इन्द्रप्रस्थ जैसी बड़ी कालोनी के एक अन्य हरी अपार्टमैंट यहां मौजूद है। इन सभी कालोनियों को पॉश कालोनियों में शुमार किया जाता है। इन कालोनियों के अलावा भी एकता नगर को लिंक करने वाली गली में भी तमाम मकान हैं। इन मकानों की ओर जाने वाले रास्ते पर भी इसी प्रकार की कीचड़ व गंदगी फैली हुई है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां रहने वालों के लिए गंदगी से उठ रही सड़ाध की वजह से अब सांस लेना भी दुश्वार हो गया है। कालोनियों में रहने वालों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो यहां से कुछ दिनों जब तक सफाई नहीं हो जाती तब तक कहीं अन्य जाकर रहना होगा।
पैसे लेकर भी उठाने से इंकार
यहां कार गैराज चलाने वाले ताहिर व बाइक रिपेशर शॉप चलाने वाले पॉल ने बताया कि नाला बनाने काम कर रहे ठेकेदार के कारिंदों से जब उन्होंने पैसों की पेशकश कर दुकानों के आगे पसरी गंदगी को उठाने को कहा तो उन्होंने इंकार कर दिया। दरअसल ये मजदूर चाहते थे कि कि जहां से खुदाई की गई है, वहां से पीएसी नाले तक के सभी लोग गंदगी हटाने के लिए उन्हें इस काम के लिए मोटी रकम दें। रूड़की रोड के जो दुकानदार पैसे देने को तैयार हैं उन्होंने लाचारी जाहिर करते हुए कहा कि वो दूसरे किसी दुकानदार या कालोनी में रहने वालों की गारंटी कैसे ले सकते हैं। वैसे दुकानों की यदि बात करें तो जहां गंदगी फैली है वहां स्वीटशॉप भी है, लेकिन उन्होंने इन मजदूरों को पैसे देकर सफाई की पेशकश की है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। दरअसल यहां पर कुछ दिन पहले ही नाला बनाने का काम शुरू हुआ है। लोेगों ने जानकारी दी कि नगर निगम की ओर से नाला बनाया जा रहा है। जो नाला बनाया जा रहा है, उसका आगे का कुछ हिस्सा पहले बनाया जा चुका है। यहां जो नाल बनाया जा रहा है, उसका अभी लैंटर डाला गया है। बाद में यह नाला पीएसी वाले नाले में जाकर गिरेगा। इसके अलावा यह भी आशंका जतायी जा रही है कि कि जब नाले का लैंटर हटाया जाएगा इसी प्रकार की मुसीबत तब भी आनी है। जो मुसीबत अब है और जो लैंटर हटाने जाने पर आनी है उसको लेकर दुकानदार सांसत में हैं। साथ ही चाहते हैं कि इस मुसीबत से जितनी जल्दी हो सके निजात मिले।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *