
भारत विकास परिषद का सेवा कार्य, राधेश्याम मोरारी सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे, डा. शिशिर जैन व डा. संदीप जैन का विशेष योगदान
मेरठ। भारत विकास परिषद मेरठ महानगर शाखा द्वारा एक सेवा कार्य राधेश्याम मोरारी सरस्वती शिशु मंदिर माधव कुंज शताब्दी नगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉक्टर शिशिर कुमार जैन एवं संचालन शाखा सचिव डॉ संदीप जैन किया गया। इस कार्यक्रम में अग्रसेन ट्रस्ट के साथ मिलकर हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को 50 गर्म चादर, गर्म जुराबे, गरम बनियान एवं केप वितरित की गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉक्टर शिशिर जैन सचिव डॉक्टर संदीप जैन कोषाध्यक्ष सौरव गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष तरुण तनेजा सुरेश चंद, जिला मीडिया प्रभारी सेवा कार्य प्रभारी अनिल कांत गुप्ता, अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल, सेक्रेटरी गिरीश अग्रवाल, ट्रस्टी अनुराधा का विशेष योगदान रहा।
रंग डे बसंती गीत गाकर सुनाया
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर शिशिर जैन ने सभी बच्चों को रंग डे बसंती गीत गाकर सुनाया एवं सचिव डॉक्टर संदीप जैन ने सभी बच्चों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की’ कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों को यह सामान वितरित किया गया’