राम सहाय, शांत स्मारक कालेज , राजकीय पशु चिकित्सालय आदि स्थलों पर पहुंचे, बीएलओ से ली जानकारी
मेरठ। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वी.के. सिंह द्वारा राम सहाय इंटर कॉलेज, शांता स्मारक कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र सदर सहित विभिन्न बूथों में बीएलओे के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ से मतदाताओ से गणना प्रपत्र फार्म वापस प्राप्त करने, गणना प्रपत्र की फीडिंग इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी मतदाताओ से प्राप्त गणना प्रपत्र फार्म के डिजिटाइजेशन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने तमाम बीएलओ को अभियान को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी और कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।