लखनऊ के सख्त आदेश नहीं होनी चाहिए बिजली पानी की किल्लत, खूब करो रोशनी नहीं जाएगी लाइट
एमडी ईशा दुहन का कहना है कि लाइट जलाने के साथ साथ समय पर बिजली के बिलों का भगतान भी करना याद रहें तभी नॉन स्टॉप लाइन संभव है।
मेरठ। त्यौहारी सीजन पर घरों, प्रतिष्ठानों और बाजारों में खूब सजावट कीजिए, बेफ्रिक रहिए लाइट नहीं जाएगी। सजावट पर किए गए खर्चें को लेकर कोई अफसोस नहीं होगा, क्योंकि लखनऊ के सख्त आदेश हैं कि त्यौहारों पर बिजली पानी की कहीं कोई किल्लत नहीं होनी चाहिए। यदि बिजली पानी की कमी हुई तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी नप जाएंगे। आमतौर पर यह शिकायत रहती है कि त्योहारों पर ही बिजली पानी सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। लोग उलाहना देते हैं कि ना बिजली है ना पानी है कैसे त्यौहार मनाएं, लेकिन इस बार उलाहना देने की नौबत नहीं जाएगी, क्योंकि बिजली पानी की सप्लाई से जुड़े अफसरों को पहले ही लखनऊ से ताकीद कर दी गयी है।,
बत्ती ना हो गुल तैयार है पीवीवीएनएल
त्योहारी सीजन के लेकर पीवीवीएनएल की तैयारी काफी पहले से ही शुरू हो गयी थीं। बिजनेस प्लान योजना के तहत जहां भी कोई कमी बाकि रह गयी थी, उसको भी अपडेट कर दिया गया है। पीवीवीएनएल एमडी भी शट डाउन को लेकर गंभीर हैं। महकमे के अफसरों की बैठक में वह सबसे ज्यादा जोर बिजली की नॉन स्टॉप सप्लाई और चोरी रोकने तथा रेवेन्यू कलेक्शन पर दे रही हैं। इसके नतीजे भी अब सामने आ रहे हैं। पीवीवीएनएल के आंकड़े भी इस बात का सबूत हैं कि सप्लाई मेें आमूलचूक सुधार हुआ है। बेहद जरूरी होने पर ही शटडाउन लिया जा रहा है और शटडाउन का पल-पल का ब्योरा तमाम बिजलीघरों के एसएसओ लॉग बुक में भी दर्ज कर रहे हैं। तमाम डायरेक्टर, चीफ व एक्सीयन सरीखे अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के ट्रांसफार्मरों व कमजोर वायर की लगातार रिपोर्ट फिल्ड स्टाफ से ले रहे हैं। वैसे कमजोर वायर को लेकर कहीं से कोई अपडेट नहीं है। बिजनेस प्लान के चलते ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। एमडी का भी इस वक्त सबसे ज्यादा जोर ट्रांसफार्मरों को मेनटेन किए जाने पर है। वह हर बैठक में अपने मातहतों को ट्रांसफार्मरों के रखरखाव के निर्देश दे रही हैं, जिसके चलते यह कहा जा सकता है कि इस बार त्यौहारों पर जमकर लाइट जलाइए बिजली का कट नहीं लगेगा। एमडी ईशा दुहन का कहना है कि लाइट जलाने के साथ साथ समय पर बिजली के बिलों का भगतान भी करना याद रहें तभी नॉन स्टॉप लाइन संभव है।