नगर निगम हो या फिर मेरठ विकास प्राधिकरण अथवा सत्ताधारी दल भाजपा के नेता तमाम मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने का दम भरते हैं, जो हाल बेगमपुल से बच्चापार्क तक डिवाइडर का है यदि ऐसी स्मार्टसिटी है तो फिर स्मार्ट सिटी से तौबा






मेरठ। बच्चापार्क से बेगमपुल के बीच सोतीगंज चौराहे तक डिवाडर की हालत पैबंद में छत्तीस छेद सरीखी है। बच्चापार्क से सोतीगंज चौराहे तक डिवाइडर के नाम पर आयरन करीब पांच फुट के सरियों की जाली लगायी थी। अरसे से आयरन की यह जाली कई जगह से या तो गायब हो गयी है या फिर सड़क के दोनों ओर बुरी तरह झुक गयी है। जीआईसी के सामने लखनऊ चिकन के कपड़ों व रसराज रैस्टोरेंट पर बताया कि टूट कर सड़क के दोनों ओर झुकी हुई लाेहे की जाली के सरियों की वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। जिन्हें पता है कि यहां पर सरिए सड़क तक फैले हुए हैं वो तो बचकर निकल जाते हैं, लेकिन जो इससे अंदाज होते हैं, उनकी बाइक स्कूटी इनमें उलझ जाती हैं और गंभीर एक्सीडेंट होता है। इसको लेकर तमाम अधिकारियों से शिकायतें की जा चुकी हैं, फोटो खिचकर भी उनके वाट्सअप पर डाले गए, लेकिन अफसर हैं कि उनकी नींद टूटती नजर नहीं आ रही है। कई बार तो गंभीर एक्सीडेंट हो चुके हैं। स्कूली छात्राएं भी यहां चोटिल हो चुकी हैं, लेकिन क्या मजाल कोई सुध ले ले।यहां तक कहा जा रहा है कि यदि सरकारी खजाने में पैसों की कमी है तो बची कुची इस जाली को उखड़वा लिया जाए, इसको बेचकर जो कुछ पैसा मिले उससे काम चलाएं। सोतीगंज से बच्चापार्क तक इसका बुरा हाल है। इससे भी ज्यादा बुरा हाल तो गंगा प्लाजा के सामने है। गंगा प्लाजा के सामने यह जाली इसलिए भी लगायी गयी थी कि ताकि एक तरफ का ट्रेफिक दूसरी तरफ ना जा सके, लेकिन वहां तथा वहां से बच्चापार्क तक कई जगह से लगता है कि यह एंगल चोरी कर लिए गए हैं। यदि वाकई चोरी हो गई तो क्या इसकी एफआईआर लिखाई गई है, यदि एफआईआर दर्ज कराई गयी है तो किस थाने में दर्ज करायी गयी है, लेकिन अफसर बताएंगे तो तब जब उन्हें यहां पर आकर झांकने की फुर्सत मिले। गंगा प्लाजा के सामने तो व्यापारियों ने एक तरफ का यातायात दूसरी ओर ना आए इसके लिए इस जाली के दोनों ओर बिजली के तार तो कहीं पर सुतली बांध कर स्मार्टसिटी का दावा करने वालों को आइना दिखाने का जोखिम उठाया है। रही एफआईआर दर्ज कराने वाले अफसरों की बात तो तमाम महमकों के अफसर, महापौर, विधायक व सांसद सभी की गाड़ियां दिन में कई बार महानगर की इस प्रमुख रोड बेगमपुल टू बच्चापार्क की ओर जाते देखी जा सकती हैं, लेकिन क्या मजाल जो स्माटीसिटी के मखमली दावों में ये पैबंद उन्हें नजर आ जाएं।