WhatsApp Channel Join Now
मेरठ। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के गुरूवार को हुए चुनाव में डा. हिमांशु मिश्रा अध्यक्ष चुने गए। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष आरती तलवार व डा. अंकुर गगनेजा, सचिव डा. पुनीत कंसल, संयुक्त सचिव डा. पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष डा. विवेक मित्तल के अलावा सीडीई समिति में डॉ. अक्षी कंसल, सीडीएच संयोजक डॉ. रुचि अग्रवाल के अलावा राज्य शाखा के प्रतिनिधि में डॉ. प्रतीक बंसल शामिल डॉ. शांतनु जानी, डॉ. कुलदीप सिंह व डॉ. अभिषेक अग्रवाल शामिल हैं
WhatsApp Channel Join Now