पावर के मेगा कैंप में डा. साेमेन्द्र

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

PVVNL MD ISHA Thanks ऊर्जा मंत्री, डा. साेमेन्द्र तोमर ने की मुक्त कंठ से आयोजन की सराहना

मेरठ।ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर डिस्कॉम मुख्यालय सभागार, ऊर्जा भवन विक्टोरिया पार्क में आयोजित मेगा कैम्प का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं से बात-चीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैम्प में उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। आवेदनों की जानकारी ली और अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी खण्ड/मण्डल स्तर पर भी मेगा कैम्पों का आयोजन किया जाये जिससे कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर MD ईशा दुहन, ने अधिकारियों का मार्गदर्शन करने के लिये ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि PVVNL के 14 जनपदों के मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 961 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 34 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 388 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 378 आवेदन एवं 218 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। इस प्रकार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत 14 जनपदों में कुल 1761 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुये जिनमें से लगभग 1522 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया इसके अतिरिक्त 855 संयोजनों का लगभग 1073 कि०वा० लोड बढ़ा दिया गया है एवं 5418 उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 221.80 लाख की राशि के बिलों का भुगतान मेगा शिविर में किया गया है। उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु डिस्कॉम के समस्त जनपदों में 15 मई से 17 मई तक तीन दिवसीय मेगा कैम्पों का आयोजन डिस्कॉम के समस्त जनपदों में किया जा रहा है, मेगा कैम्पों मे लोगो की भारी भीड उमड रही है, आयोजित शिविरों में अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जा रही हैं। इस अवसर पर संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), आशु कालिया निदेशक (का. एवं प्रशा.), सुनील कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता, यदुनाथ मुख्य अभियन्ता द्वितीय आदि भी मौजूद रहे।

2 अधीशासी अभियंता, एसडीओ व जेई सस्पेंड

सेना के शौर्य को समर्पित तिरंगा यात्रा

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes