टाउनशिप का शिलान्यास पर किया धन्यवाद, फफूंडा में हाईस्कूल और किसानों की समस्याओं का हल निकालने की मांग
लखनऊ/मेरठ । ऊर्जा राज्यमंत्र सोमेन्द्र तोमर ने सीएम आदित्यनाथ योगी से भेंट कर मेरठ दक्षिण विधानसभा में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही टाउनशिप का शिलान्यास/भूमि पूजन करने हेतु आभार व्यक्त किया और पूर्व में प्रेषित किये गये 17 हजार करोड़ रूपयों के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा भी की। साथ ही उन्होनें अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फफूंडा (मेरठ) स्थित जूनियर हाईस्कूल को हाईस्कूल में उच्चीकृत करने की मांग की। उन्होनें कहा कि ग्राम फफूंडा की आबादी लगभग 15 हजार है। ग्राम में कोई भी सरकारी हाईस्कूल न होने के कारण छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिये ग्राम से बाहर जाना पड़ता है जिसमें उनका अधिकतर समय यात्रा में ही निकल जाता है। इसके साथ ही सोमेन्द्र तोमर ने मेरठ विकास प्राधिकरण की गंगानगर, लोहियानगर एवं वेदव्यासपुरी आवासीय योजनाओं के किसानों को मिलने वाले बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि के वितरण में आ रही व्यवधान को जल्द से जल्द दूर की भी मांग की। उन्होनें बताया कि 2017 में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इन योजनाओं के छोटे किसानों को चेक का वितरण किया गया था और बड़े किसानों को चेक के साथ भूखण्ड देने का आश्वासन दिया गया था। मध्य में लॉकडाउन लगने के कारण यह प्रकिया बीच में रूक गई। सोमेन्द्र तोमर ने सीएम से इस समस्या के समाधान का आग्रह किया। ऊर्जा राज्यमंत्री ने बतााय कि सीएम योगी ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया।