बिजली चोरों पर ताबड़तोड़ छापे

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

डिस्कॉम के कई जिलों में हाइवे को होटल, रेस्टोरेन्ट, फार्म हाउस, वैक्वट हाल रहे निशाने पर

मेरठ। पीवीवीएनएल के प्रवर्तन दल ने एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर डिस्कॉम के तमाम जनपदों में ताबड़तोड़ छापे मारें कई जगह बिजली चोरी तो कई जगह मीटर से छेड़छाड़ पकड़ी गई। इसके अलावा गलत टैरिफ मे चलते पाये गए मीटरों पर भी कार्रवाई की गई। पूरे डिस्कॉम में छापों की इस कार्रवाई में 19 प्रवर्तन दल शामिल रहे। इनके अलावा महकमे के सीनियर अधिकारी भी शामिल रहे। कार्रवाई से बिजली चोराें में हड़कंप मचा रहा। एमडी ने बताया कि जो मामले पकड़े गए हैं उन सभी में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम के मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड, गजरौला, मुरादाबाद एवं मुजफ्फरनगर जनपदों मे बिजली पर प्रभावी नियंत्रण और विद्युत लाईन लॉस कम करने के को 27 व 28 अगस्त को विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में राष्ट्रीय राजमार्ग गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर तथा गाजियाबाद से मुरादाबाद जा रहे मार्गो दोनों तरफ स्थित विद्युत कनेक्शन जैसे होटल, रेस्टोरेन्ट, फार्म हाउस, वैक्वट हाल, पैट्रोल पम्प, शापिंग मॉल इत्यादि में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें संबंधित वितरण खण्ड, परीक्षण खण्ड विभाग की चैकिंग टीमे एवं 19 प्रवर्तन दलों के सहयोग से चैकिंग की कार्यवाही की गई। इस अभियान के अन्तर्गत कुल 423 कनेक्शन चैक किये गये जिनमे से 16 प्रकरणों पर चोरी पकडी गई, 13 प्रकरण खराब मीटर के पकडे गए, 41 प्रकरण अतिभारिता के पकडे गए, 09 प्रकरण गलत टैरिफ मे चलते पाये गए एवं 02 प्रकरण स्टोर रीडिंग के पाए गए।

यह अभियान डिस्काम द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत चलाया गया। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (IAS) ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। जिसमें एफ०आई०आर० दर्ज कर, संबंधित धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जा रही है यदि कोई उपभोक्ता अनाधीकृत रूप से बिजली का उपयोग करता है तो उसे बिजली चोरी की श्रेणी में माना जाऐगा और उस पर कानूनी कार्यवाही होगी। ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली चोरी रोकने में, सहयोग करें जिससे सभी को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिल सके यदि किसी स्थान पर बिजली चोरी की जानकारी हो तो, संबंधित व्यक्ति तुरन्त इसकी सूचना डिस्काम के टोल फ्री नं० 1800-180-3002 या हैल्प लाईन नं0 1912 पर दे सकतें हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *