शुरूआत से ही आस्ट्रेलिया पड़ा रहा भारी, दूसरे दिन का मैच खत्म होने पर इंग्लैड की हालत खराब, अब किसी चमत्मकार का ही सहारा
नई दिल्ली/ एडिलेड। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के कंगारूओं ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया है। कल का दिन इंग्लैंड के लिए मुसीबतों से भरा हो सकता है। माना जा रहा है कि कोई चमत्कार ही इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया से बेहतर बना सकता है। दूसरे दिन के मैच की बात करें तो कब्जा आस्ट्रेलिया का है। इंग्लैंड अभी मैच से बाहर नजर आ रहा है।
दूसरे दिन का मैच खत्म होने पर स्थिति
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए, जिसमें एलेक्स कैरी की शानदार 106 रनों की पारी और उस्मान ख्वाजा के 82 रनों का अहम योगदान रहा। जवाब में इंग्लैंड की टीम 213/8 पर सिमट गई और अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने गेंद से कमाल दिखाया और 5 विकेट चटकाए, लेकिन बल्ले से उनकी टीम एक बार फिर फ्लॉप रही। कप्तान बेन स्टोक्स (45*) और आर्चर (30*) ने आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन पैट कमिंस (3/54), नाथन लायन (2/51) और स्कॉट बोलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। लायन ने ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है और अगर यह मैच जीत लिया तो एशेज ट्रॉफी रिटेन कर लेगा। इंग्लैंड के लिए यह मैच जीतना जरूरी है वरना सीरीज हाथ से निकल जाएगी। मैच में डीआरएस और स्निकोमीटर को लेकर भी विवाद हुआ, जिसने दिन को और रोचक बना दिया। तीसरा दिन इंग्लैंड के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, जहां स्टोक्स और आर्चर को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। क्या इंग्लैंड कमबैक कर पाएगा? क्रिकेट फैंस की नजरें एडिलेड ओवल पर टिकी हैं!