रालोद सांसद चंदन चौहान बोले देश में सभी लोगों को अपने धर्म को मानने का हक दिया है संविधान ने
बिजनौर/मेरठ। आईलव मोहम्मद को लेकर पूरे देश में हो रहे बवाल के बीच रालोद सांसद चंदन चौहान ने इस मुद्दे पर बेहद सधा हुआ बयान दिया है। हालांकि रालोद सांसद का यह बयान जो कुछ हो रहा है उससे थोड़ा इतर है, लेकिन उनके इस बयान का एक बड़ा वर्ग व लिबरल तबका दिन से स्वागत कर रहा है। मीडिया के सवालों के जवाब में आई लव मोहम्मद प्रकरण पर चंदन चौहान ने कहा कि सभी को अपने धर्म को मानने का पूरा हक है। बिजनौर से रालोद के सांसद चंदन चौहान शुक्रवार को मेरठ जेल पहुंचे और यहां बंद गुर्जर समाज के 22 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने विपक्ष पर जातियों को लड़ाने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की। बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने कहा कि विपक्ष लगातार जातियों को भिड़ाने का एजेंडा चला रहा है, जिसका ये 22 लोग शिकार हो गए। इसलिए इन साथियों की पीड़ा में हम इनके साथ हैं। कोई भी बेगुनाह व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। विपक्ष नहीं चाहता कि प्रदेश में शांति रहे, इसलिए लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है। दादरी पंचायत में किसने साजिश के तहत हिंसा फैलाई, यह जांच का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए। हमें कानून पर पूरा विश्वास है। जेल में बंद बेकसूरों को जल्द इंसाफ मिलेगा। जिला पंचायत चुनाव के सवाल पर चंदन चौहान ने कहा कि मैं एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, हमारे अध्यक्ष जयंत चौधरी से जो भी निर्देश मिलेगा, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। मवाना। बिजनौर लोकसभा से सांसद चंदन चौहान ने कुछ दिन पूर्व दादरी गांव में हुई पंचायत से गिरफ्तार किए गए गुर्जर समाज के 22 नौजवान साथियों से मेरठ जिला कारागार में मुलाकात की। सांसद प्रतिनिधि युगांश राणा ने बताया कि सांसद चंदन चौहान ने कहा है कि यह लोग विपक्ष के जातियों को भिड़ाने के एजेंडा का शिकार हो गए हैं, यह सभी साथी बेगुनाह व सज्जन हैं। शासन प्रशासन से मिलकर जल्द इस प्रकरण में सभी साथियों की रिहाई कराई जाएगी। विश्वास है कि जल्द ही साथियों को न्याय मिलेगा। सभी साथी जल्द ही सकुशल अपने घर लौटेंगे।
आई लव मोहम्मद प्रकरण पर चंदन चौहान ने कहा कि सभी को अपने धर्म को मानने का पूरा हक है।