खाना अच्छा नहीं लगा तो पुलिस वालों ने फालोअर को नंगा कर पीटा, इंसाफ के लिए दर-दर है भटक रहा
मेरठ। एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स के प्रभारी और उनकी टीम के लोगों पर फालोअर को नंगा कर पीटने व बर्बरता का आरोप है। पीड़ित फालोअर बुधवार को अपनी व्यथा लेकर डीएम से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि वह थाना सिविन लाइन उसके साथ की बर्बरता की एफआईआर दर्ज कराने को पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की। यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर के सिसौली निवासी गौरव वालियान से जुड़ा है। गौरव पुलिस लाइन स्थित नारकोटिक्स टास्क फोर्स के स्टाफ के लिए खाना बनाते हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना 21 जुलाई की है जब इंस्पेक्टर विक्रम सौरभ, दरोगा तुषार और सिपाही अंकित व रोहित ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। गौरव का आरोप है कि देर रात करीब दो बजे ये सभी शराब के नशे में धुत्त होकर आए और पीटने लगे। उन्हें नंगा कर दिया। इस घटना की जानकारी उसी वक्त गौरव ने थाना सिविल लाइन पुलिस को भी दी, लेकिन उनकी मदद नहीं की गयी। इतना ही नहीं उसको मानसिक रोगी बता कर वहां से भगा दिया। गौरव बालियान बुधवार को डीएम से गुहार लगाने पहुंचे थे। उन्होंने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की ताकि नजीर बन सके और किसी अन्य के साथ ऐसी घटना ना हो।